Delhi Mayor Election: तीन बार असफल होने के बाद दिल्ली को मिला मेयर, आप ने दर्ज की जीत, देखें पूरी अपडेट्स

दिल्ली नगर निकाय द्वारा मेयर के लिए आज यानी बुधवार 22 फरवरी को चुनाव होना है। इससे पहले ऐसे तीन प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे के बीच इस अहम चुनाव को टालना पड़ गया था। तीन असफल प्रयासों के बाद अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव के लिए मंच तैयार हो गया है और उम्मीद है कि दिल्ली को आज नया मेयर मिल गया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले ही हफ्ते निगम सदन की बैठक बुलाने की मंजूरी दी थी। जिसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों के लिए आज 22 फरवरी को चुनाव की तारीख तय की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि एमसीडी में उपराज्यपाल द्वारा नामित सदस्य मतदान नहीं कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से शैली ऑबराय उम्मीदवार हैं और भाजपा की तरफ से रेखा गुप्ता को मेयर के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। आगे पढ़ें लाइव अपडेट्स...
Delhi MCD Mayor Election Live Updates
* मेयर चुनाव के लिए मतदान प्रकिया पूरी, कांग्रेस पार्षदों को छोड़ सभी ने डाले वोट।
* मेयर पद के लिए चुनाव जारी अब तक 200 से ज्यादा पार्षद डाल चुके वोट।
* दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया को तेज करने के लिए एक अतिरिक्त बूथ जोड़ा गया है।
* मेयर चुनाव में अब तक 190 वोट डाले जा चुके।
* कांग्रेस के नौ पार्षदों में से कोई भी वोट डालने नहीं आया
* मेयर पद के चुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है।
* मेयर पद के लिए अब तक 135 वोट डले।
* उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के सांसद हंसराज हंस ने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर के लिए वोटिंग जारी है। भाजपा ईमानदारी से वोटिंग कर रही है और इस चुनाव में भाजपा ही जीतेगी।
#DelhiMayorPolls | "Voting for Mayor and Deputy Mayor has begun. BJP is voting honestly & we will win," says Hans Raj Hans, BJP MP from North-West Delhi pic.twitter.com/JEbGNaN5l3
— ANI (@ANI) February 22, 2023
* आप की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने डाला वोट।
* दिल्ली के मेयर चुनाव में पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने डाला वोट।
* भाजपा की मेयर प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने अपना वोट डाला।
*दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, आज एक साल बाद Delhi को अपना Mayor मिलने जा रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि BJP बिना गुंडागर्दी किए SC के फ़ैसले का सम्मान करेगी और शांतिपूर्ण तरीक़े से चुनाव करवाएगी।
* सांसद मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, हंस राज हंस के बाद अब विधायक वोट डालेंगे। मेयर पद के बाद डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के लिए चुनाव होगा।
* दिल्ली मेयर पद के लिए शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग जारी है।
LIVE: MCD mayoral polls live: Voting underway for electing the Delhi mayor
— ANI Digital (@ani_digital) February 22, 2023
Read @ANI | https://t.co/WkF4kR2Llo#MCD #DelhiMayor #MunicipalCorportation pic.twitter.com/OC9tC1cLY1
* महापौर पद के लिए चुनाव कराने के तीन असफल प्रयासों के बाद, डॉ. एस.पी. मुखर्जी सिविक सेंटर में दिल्ली महापौर चुनाव शुरू हुआ।
* दिल्ली नगर निकाय के मेयर पद के लिए आज चुनाव हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पदों के चुनाव के लिए रेखा गुप्ता और कमल बागड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, आम आदमी पार्टी की महापौर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS