Delhi MCD: सदन में चले लात-घूसों पर होगा एक्शन! दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलेंगी मेयर शैली ओबेरॉय

दिल्ली नगर निगम को चार बैठकों के बाद मेयर तो मिल गया। लेकिन, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने का नाम नहीं ले रहा है। एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान शुक्रवार को बीजेपी और आप पार्षदों में हिंसक झड़प तक देखने को मिली। मतगणना के दौरान सिविक सेंटर में दोनों पार्टी के पार्षदों में जमकर मारपीट हुई और एक-दूसरे पर जमकर लात और घूंसे बरसाए गए। इस मारपीट में कई पार्षद घायल हो गए।
सदन में हुई इस मारपीट और हंगामे की शिकायत शैली ओबेरॉय ने कमला मार्केट थाने में दी, इस शिकायत में उन्होंने कहा कि भाजपा के पार्षदों ने उन पर हमला किया और उन्हें जान से मारने तक की कोशिश की है। इसी संबंध में दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय आज शाम 5 बजे दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से मिलेंगी। इस मुलाकात में उनके साथ आप नेता आतिशी मार्लेना और कई पार्षद मौजूद रहेंगे।
शैली ओबेरॉय ने कहा कि मुझ पर जानलेवा हमला हुआ
सदन में दोनों पार्टियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले और सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने एक प्रेस कांफ्रेस की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे देश का सबसे दुखद दिन रहा। सदन की मर्यादा को तार-तार कर दिया गया। सदन में संविधान का मखौल बनाया जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने भाजपा की शर्तों को मानते हुए दोबारा चुनाव कराया, लेकिन भाजपा के पार्षदों ने मुझ पर जानलेवा हमला किया। वो तो सदन में सिविल डिफेंस की महिलाएं तैनात थी जिनकी वजह से मैं बच पाई। शायद अगर वो मुझे ना बचाती तो तस्वीर कुछ और ही होती। साथ ही कहा कि अगर भाजपा के पार्षदों को चुनाव के संबंध में कोई परेशानी थी, तो वे लोग कोर्ट जा सकते थे। इतना हंगामा करने और पार्षदों व मेयर को मारने की क्या जरूरत थी। उनकी वजह से चुनाव के नतीजे तक घोषित नहीं हो सके और सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित करना पड़ गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS