Delhi: दिल्ली में यहां करेंगे वाहन पार्क, तो नहीं देना होगा कोई शुल्क

Delhi: दिल्ली में यहां करेंगे वाहन पार्क, तो नहीं देना होगा कोई शुल्क
X
Delhi MCD Parking: दिल्ली नगर निगम के 12 जोन में करीब 60 के आसपास ऐसी पार्किंग सुविधा हैं। जहां वाहन चालक बिना किसी शुल्क के अपना वाहन पार्क कर सकते हैं

Delhi MCD Parking: देश की राजधानी दिल्ली में वाहन पार्किंग को लेकर विवाद होते रहते हैं और कई जगह, तो कहासुनी बढ़कर जानलेवा हमलों तक भी जा पहुंचती है। ऐसे में दिल्ली नगर निगम के 12 जोन में करीब 60 के आसपास ऐसी पार्किंग सुविधा हैं। जहां वाहन चालक बिना किसी शुल्क के अपना वाहन पार्क कर सकते हैं, लेकिन सूत्रों का यह भी कहना है कि दिल्ली नगर निगम की इन फ्री पार्किंग से फ्री शब्द को मिटाकर वहां मौजूद व्यक्तियों द्वारा मनमाना शुल्क भी वसूला जा रहा है। यदि आपको ऐसा कहीं नजर आता है, तो आप बिना किसी विरोध के अपनी शिकायत दिल्ली नगर निगम के एमसीडी ऐप 311 पर बता सकते हैं। बता दें कि हाल ही में नरेला जोन में एक ऐसी पार्किंग सामने आई थी, जिसकी जानकारी निगम प्रशासन तक पहुंची, तो फिर उसे फ्री कर दिया गया।

बता दें कि निगम के दक्षिणी जोन के वसंतकुज के बी10, सीआर पार्क के मॉर्केट नंबर 2, अपोजिट सैय्यद यू1 अजेब, वसंत स्क्वेयर मॉल के बाहर, पंचशील शॉपिंग सेंटर, महरौली में उमीद अमद घर, आर के पुरम, सेक्टर नौ, संगम सिनेमा और आर के पुरम के सेक्टर 6, मोहन सिंह मार्केट में, सेंट्रल जोन में दरियागंज के बी 7 और घटा मस्जिद। वेस्ट जोन में हरीनगर, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, दशहरा ग्राउंड बुढेला, जेल रोड़ फर्नीचर मार्केट जनकपुरी, डिस्ट्कि्ट सेंटर के सुनेजा टॉवर के आसपास, जनकपुरी, डिस्ट्कि्ट सेंटर, बेसमेंट नंबर 7 एवं उसका डेक, मीनाक्षी गॉर्डन, न्यू कृष्णा पार्क और सर्विस इंड्सट्रीज भवन, आरटीओ, जनकपुरी।

यह भी पढ़ें:- दिल्ली के अगले 72 घंटे खतरनाक, यमुना का विकराल रूप...1978 और 2010 के बाद अब बाढ़ से ये इलाके होंगे पानी-पानी

नजफगढ जोन में द्वारका सेक्टर 13 और 14, रेडिसन ब्लू, द्वारका सेक्टर 13, नजफगढ़ के दिल्ली गेट के पास, रेडिसन ब्लू प्लाजा के सामने महिपालपुर फ्लाईओवर के नीचे। सिविल लाइंस जोन में मुकुंदपुर, एमसीडी स्कूल के पास प्लाट में और हड़सन लेन कैंप, मुख्य नाला रोड़। सिटी एसपी जोन में जमना बाजार हनुमान मंदिर, कोटला रोड़ बाल भवन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन बस पार्किंग के सामने, दयाल नाला, पदम नगर, मैन रोड़, रानी झांझी फ्लाईओवर से पहले ईदगाह चौक से लाल बत्ती, मदर डेयरी से शास्त्री नगर, तीस हजारी कोर्ट के सामने दोनों तरफ और कोटला रोड़ बाल भवन बस ट्रक पार्किंग।

करोल बाग जोन में झंडेवालान, इनकम टैक्स ऑफिस के आसपास, नारायणा में बीकानेर वाला के सामने, नारायणा विहार, कम्युनिटी सेंटर, सी ब्लॉक, डीडीए मॉर्केट, लोहा मंडी वाई ब्लॉक, प्रसाद नगर, टैंक रोड़, नारायणा टी प्वाइंट के पास पैट्रोल पंप से लाल बत्ती, पश्चिमी विहार के प्रतीक अपार्टमेंट के सामने ए 2 कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और ए 2 / बी एकता अपार्टमेंट, पश्चिम विहार के सामने ए 2, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, रामपुरा में पुराना डीसी ऑफिस के आसपास, पीतमपुरा के पी ब्लॉक मार्केट, रोहिणी सेक्टर 16 के ट्रांस्पोर्ट अथारिटी के बाहर, सुलतानपुरी में सीटीसी के पास खाली प्लॉट, जयपुर गोल्डन अस्पताल के पास टेलिफोन एक्सचेंज के निकट, प्रशांत विहार में एलएससी, डी ब्लॉक और अम्बेडकर भवन से लोक निर्माण विभाग के खाली मैदान तक। नरेला जोन में रामदेव चौक के पास।

शाहदरा दक्षिणी जोन में गीता कॉलोनी, सब्जी मंडी, कम्युनिटी हाल के पास, गीता कॉलोनी, शमशान घाट के साथ वाली दीवार के पास, न्यू कोंडली में होंडा शोरूम के पास, गाजीपुर गौशाला, सीडब्ल्युएच, गोदाम के सामने और निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन, वी3एस मॉल प्लाट नंबर दस। शाहदरा उत्तरी जोन के शाहदरा पार्ट 1 मार्जिनल बांध, मिक्स वाटर पंप बांध के साथ निशुल्क पार्किंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Tags

Next Story