MCD स्कूल टीचर की हैवानियत, 5वीं क्लास की बच्ची को पहले पेपर कटर से मारा, फिर पहली मंजिल से फेंका

Delhi News: दिल्ली नगर निगम के एक प्राइमरी स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो महिला टीचर्स आपस में भिड़ गई। इसके बाद एक महिला टीचर ने पांचवीं क्लास की बच्ची को पेपर कटर से बुरी तरह पीटा और इसके बाद भी जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो फर्स्ट फ्लोर से नीचे फेंक दिया। बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए हिंदूराव अस्पताल (Hindurao Hospital) में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश बंधु गुप्ता रोड थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर निगम की महिला टीचर ने एक बच्ची को पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। जानकारी पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि फिल्मिस्तान के मॉडल बस्ती प्राथमिक विद्यालय की 5वीं क्लास की छात्रा को टीचर ने पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया है। उससे पहले टीचर ने बच्ची की पेपर कटर से पिटाई भी की थी। बच्ची का नाम गीता देशवाल बताया जा रहा है।
घायल बच्ची को तुरंत इलाज के लिए बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पता चला कि बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई है। हालांकि डॉक्टरों ने बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई है। पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने गवाहों के बयान भी दर्ज किए हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर हिरासत में लिया है।
पीड़ित बच्ची ने बताया कि मैडम ने पहले मुझे कैंची से मारा और मेरे बाल भी काटने की कोशिश भी की थी, फिर उसके बाद मुझे नीचे फेंक दिया। बच्ची ने बताया कि मैंने क्लास में कोई शरारत नहीं की, फिर भी मैडम ने मुझे मारा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS