Delhi MCD: BJP पार्षदों ने सदन में पढ़ी हनुमान चालीसा, लगे जय श्रीराम के नारे, स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव दो बार रुका

Delhi MCD: BJP पार्षदों ने सदन में पढ़ी हनुमान चालीसा, लगे जय श्रीराम के नारे, स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव दो बार रुका
X
नगर निगम की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में हो रही देरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद सदन के अंदर ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। इसके साथ ही जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए।

दिल्ली मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने जीत हासिल की है। इसके बाद डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ जिसमें आप के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी उम्मीदवार कमल बागड़ी को हराया। इसके बाद नंबर था नगर निगम की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव का, जिसमें हो रही देरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद सदन के अंदर ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। इसके साथ ही जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए। भाजपा पार्षदों का आरोप था कि स्थायी समिति के चुनाव में देरी की जा रही है।

न्यूज ऐजेंसी एएनआई ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के निगम पार्षद सदन के अंदर ही हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रक्रिया के दौरान भाजपा पार्षदों ने चुनाव में फोन का दुरुपयोग पाया जबकि इस पर महापौर और उपमहापौर चुनाव प्रक्रिया के समय से ही रोक लगा दी गई थी। इसके बाद भाजपा के स्थायी समिति प्रत्याशियों ने फिर नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की मांग की, लेकिन महापौर ओबेरॉय ने ऐसा नहीं किया।

जिसके बाद हंमामा बढ़ गया और सदन को 15 मिनट के लिए दो बार स्थगित किया गया। वहीं, दिल्ली भाजपा के महामंत्री व भाजपा पार्टी की ओर से निगम चुनाव कार्य देख रहे हर्ष मलहोत्रा ने बताया कि भाजपा के तीनों स्थायी समिति प्रत्याशियों ने महापौर कार्यालय में चुनाव में फोन के उपयोग पर आपत्ति की लिखित शिकायत की है। मल्होत्रा ने कहा है कि यह संवैधानिक गुप्त मतदान प्रक्रिया के विरूद्ध है और भाजपा स्थायी समिति सदस्यों का चुनाव शुरू से पुनः कराने की मांग करती है।

Tags

Next Story