Delhi-Meerut Expressway : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर अब फ्री यात्रा करने वालों को करनी पड़ेगी जेब ढीली, जानिए आपको कहां से कहां तक चुकाने होंगे रुपये

Delhi-Meerut Expressway : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर अब फ्री यात्रा करने वालों को करनी पड़ेगी जेब ढीली, जानिए आपको कहां से कहां तक चुकाने होंगे रुपये
X
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे (Delhi-Meerut Expressway) पर मुफ्त यात्रा का आनंद लेने वाले लोगों को अब अपनी जेब ढीली करनी होगी। क्योंकि किसानों के गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) से 383 दिन बाद निकलने के बाद यहां यातायात शुरू किया गया है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे (Delhi-Meerut Expressway) पर मुफ्त यात्रा का आनंद लेने वाले लोगों को अब अपनी जेब ढीली करनी होगी। क्योंकि किसानों के गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) से 383 दिन बाद निकलने के बाद यहां यातायात शुरू किया गया है। वाहनों की संख्या में भारी वृद्धि को देखते हुए टोल (Toll Tax) लगाने का निर्णय लिया गया है। यह नियम 21 दिसंबर से लागू होगा।

इसकी जानकारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने दी है। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहनों को 21 दिसंबर से टोल देना अनिवार्य होगा। यानी जो लोग आज और कल (रविवार और सोमवार) मेरठ एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे हैं, उनके लिए सिर्फ दो दिन टोल फ्री रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल 2 रुपये 34 पैसे प्रति किलोमीटर तय किया गया है।

इसलिए सराय काले खां (Sarai Kale Khan) से मेरठ के बीच 59.77 किलोमीटर की यात्रा के लिए जनता को 140 रुपये देने होंगे। उन्होंने आगे बताया अगर आप कार से रसूलपुर सिकरोड़ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) में प्रवेश करते हैं, तो सराय काले खां तक 95 रुपये, इंदिरापुरम तक 50 रुपये, डूडाहेड़ा तक 30 रुपये, डासना तक 15 रुपये, भोजपुर तक 25 रुपये और 45 रुपये का टोल देना होगा।

मेरठ से चलने पर 20 रुपये भोजपुर तक, 45 रुपये रसूलपुर सिकरोड तक, 60 रुपये डासना तक, 75 रुपये डूडाहेड़ा तक और 95 रुपये इंदिरापुरम तक चुकाने होंगे। अगर हल्के कमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicles) की बात की जाए तो सराय काले खां और मेरठ के बीच उन पर 225 रुपये का टोल टैक्स (Toll Tax) लगेगा। वहीं मेरठ से सराय काले खां के बीच बस और ट्रक के लिए टोल टैक्स 470 रुपये होगा।

मेरठ और दिल्ली के बीच अधिकतम टोल टैक्स 900 रुपये रखा गया है। वही अधिकारियों ने कहा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) पर जगह-जगह दुपहिया और तिपहिया के साथ-साथ बैलगाड़ी आदि के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। हालांकि इसके बावजूद लोग मनमानी करते हैं। लेकिन अब दोपहिया, तिपहिया वाहनों का चालान किया जाएगा, जिसकी सूचना उनके मोबाइल फोन पर संदेश भेजकर दी जाएगी।

Tags

Next Story