Delhi-Meerut Rapid Rail: साहिबाबाद से दुहाई तक जल्द शुरू होगा कॉरिडोर, UPI से भी होगा पेमेंट

Delhi-Meerut Rapid Rail: साहिबाबाद से दुहाई तक जल्द शुरू होगा कॉरिडोर, UPI से भी होगा पेमेंट
X
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल (Delhi-Meerut Rapid Rail) कॉरिडोर पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। साहिबाबाद (Sahibabad) से दुहाई (Duhai) के बीच बहुत जल्द काॅरिडोर शुरू होने वाला है। यात्री यूपीआई (UPI) के जरिए भी टिकट पेमेंट कर सकेंगे। पढ़ें पूरी अपडेट्स...

Delhi-Meerut Rapid Rail: भारत सहित पूरी दुनिया में मेट्रो रेल (Metro Rail) सेवा को पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के मामले में सबसे बेहतर और आधुनिक सेवा माना जाता है। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) अपने यात्रियों को सबसे बेहतर और आधुनिकतम सुविधा का लाभ देने के लिए लोकप्रिय है। साहिबाबाद से दुहाई तक सेमी हाईस्पीड ट्रेन सेवा यानी रैपिड रेल (Rapid Rail) बहुत जल्द शुरू होने वाली है। इसके बारे में नई खबर यह है कि यह यूपीआई (UPI) के जरिए टिकट पेमेंट की सुविधा प्रदान करने वाली देश की पहली सार्वजनिक परिवहन सेवा होगी।

देश के किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में अभी तक यूपीआई के जरिए टिकट भुगतान करने की सुविधा नहीं है। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) द्वारा पहले चरण में इसका संचालन गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले के साहिबाबाद (Sahibabad) से दुहाई (Duhai) तक किया जाएगा। दूसरे चरण में इसका विस्तार मेरठ (Meerut) के परतापुर तक होने की संभावना है। रैपिड ट्रेन में यात्रा करने के लिए एनसीआरटीसी स्टेशनों में टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को कई विकल्प देने जा रहा है। इन सभी विकल्पों में यूपीआई के द्वारा भुगतान की सुविधा भी शामिल है। इसके अलावा सभी स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन (TVM) लगाए जा रहे हैं। ऐसी सुविधा पहली बार देश के किसी मास ट्रांजिट सिस्टम में प्रयोग की जाएगी।

टीवीएम के जरिए यूपीआई आधारित भुगतान की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को स्क्रीन पर दिखाए गए 'टिकट खरीदें' विकल्प पर टैप करना होगा। फिर उन्हें स्टेशनों के चार्ट से गंतव्य स्टेशन का चयन करना होगा। जितने टिकट खरीदना चाहते हैं, उस संख्या को दिए गए स्थान में भरना होगा। इसके बाद टिकट के भुगतान के लिए यूपीआई सहित भुगतान के सभी विकल्प स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। यूपीआई से भुगतान करने के विकल्प के चयन के बाद टीवीएम के पीओएस टर्मिनल पर एक क्यूआर कोड उत्पन्न होगा। यात्री भुगतान करने के लिए किसी भी यूपीआई एप से उस क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। भुगतान करने के साथ ही पेपर क्यूआर टिकट टीवीएम से बाहर आ जाएगा।

Also read: DMRC: सिल्वर लाइन का Aerocity Station होगा फेज-4 का सबसे लंबा मेट्रो प्लेटफॉर्म, इतनी होगी लंबाई

दिल्ली से मेरठ तक 24 स्टेशन होंगे पूरे कॉरिडोर पर

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम देश की पहली सेमी हाईस्पीड रेल सेवा है। ये सेवाएं रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर पर चलेंगी। इसे दिल्ली एनसीआर के प्रमुख शहरों को आपस में जोड़ने के लिए चलाया जाएगा। देश का पहला आरआरटीएस कॉरिडोर दिल्ली-मेरठ के बीच 82 किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा है। एनसीआरटीसी का लक्ष्य 2025 तक पूरे कॉरिडोर पर को चालू करना है। पहले चरण के तहत बहुत जल्द साहिबाबाद और दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे खंड का परिचालन शुरू होने की संभावना है। रैपिड मेट्रो के संपूर्ण मार्ग यानी दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक पूरे कॉरिडोर पर 24 स्टेशन होंगे। इन स्टेशनों में सराय काले खां, न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मुरादनगर डिपो, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, दौराली मेट्रो, मेरठ नॉर्थ और मोदीपुरम स्टेशन शामिल हैं।

Also read: Delhi-Noida Airport Metro: नई दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी होगी आसान

Tags

Next Story