Delhi: भारी बारिश के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवा हुई ठप, मुंडका और रानीखेड़ा अंडर पास में भरा पानी

Delhi: भारी बारिश के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवा हुई ठप, मुंडका और रानीखेड़ा अंडर पास में भरा पानी
X
Delhi: शनिवार सुबह हुई एक घंटे की बारिश में मुंडका-रानीखेड़ा अंडरपास में करीब चार फुट पानी भर गया। इससे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों व निजी वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह हुई एक घंटे की बारिश में मुंडका-रानीखेड़ा अंडरपास में करीब चार फुट पानी भर गया। जिसके चलते वहां से चलने वाली सार्वजनिक बसों जैसे डीटीसी, कलस्टर बसों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया और इसके साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों व निजी वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने बताया कि शनिवार सुबह 4 बजे जो बारिश हुई थी उससे अंडरपास में 4 फीट तक पानी भर गया जोकि शाम 3 बजे खाली हुआ।इससे आसपास के दर्जनों गांव एवं कॉलोनीसियों को मार्ग अवरुद्ध होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बसें अंडरपास में फंस गई और दोनों तरफ वाहनों की लाइनें लग गई।

स्थानीय निवासी व चौगामा विकास समिति के पदाधिकारी विजेंद्र सिंह डबास ने बताया कि समय-समय पर दिल्ली नगर निगम के स्थानीय अधिकारियों, रेल मंत्रालय को अनेकों पत्र लिखें लेकिन किसी के कान तक जूं तक नहीं रेंग रही। स्थानीय निवासी मोहित कुमार ने बताया कि करीब 9 घंटे से भी अधिक समय तक यहां पर रास्ता बंद रहा और लोग परेशान होते रहे परंतु किसी भी बड़े अधिकारी ने मौके का मुआयना तक नहीं किया। इससे स्पष्ट जाहिर होता है की दिल्ली नगर निगम, दिल्ली सरकार व रेल मंत्रालय इस अंडरपास की हालात की ओर कितना ध्यान दे रहे हैं।

चौगामा विकास समिति ने बताया कि इस समस्या के प्रति अब कोई कठोर कदम उठाने को मजबूर होगी। इसके लिए मुंडका अंडरपास से क्षेत्रीय निवासी पदयात्रा कर रेल मंत्री को विरोध स्वरूप एक ज्ञापन सौंपेंगे और तब भी हालात नहीं सुधरे रोहतक रोड मुंडका पर हाईवे को जाम करने पर विवश होंगे। बता दें कि इस समस्या के लिए दिल्ली नगर निगम से ज्यादा रेल मंत्रालय भी जिम्मेदार है। परंतु दोनों विभागों में कहीं समन्वय स्थापित नहीं है जिसका नतीजा क्षेत्रीय जनता भुगतने को विवश है।

अंडरपास में अनेकों जगह से निकलता रहता है पानी

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अंडरपास का उद्घाटन 21 सितंबर 2013 को हुआ था। इस अंडरपास को तत्कालीन उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने पूरा किया था। इसकी लागत में 51 करोड़ रुपये लगे थे जिस दिन से ये अंडरपास बना है। उसी दिन से जमीन से पानी निकल रहा है। दीवारों से पानी निक

Tags

Next Story