खुशखबरी : DMRC पिंक और मजेंटा लाइन पर उतारेगा 39 नई मेट्रो ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। डीएमआरसी (DMRC) ने मेट्रो फेज-4 के पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) और मैजेंटा लाइन (बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम) कॉरिडोर के लिए 39 नई मेट्रो ट्रेनों को पटरी पर उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए शुरुआती चरण में दोनों कॉरिडोर पर कुल 234 कोच लगाए जाएंगे।
फिलहाल फेज-4 के जरिये जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम ( Janakpuri West-RK Ashram) पर मजेंटा लाइन का विस्तार किया जा रहा है, जबकि पिंक लाइन के विस्तार के बाद मौजपुर-मजलिक पार्क कॉरिडोर ( Maujpur-Majlik Park Corridor) पर भी नई मेट्रो को पटरी पर उतर जाएगी। इससे यात्रियों को बहुत मदद मिलेगी। इस फेज का तीसरा कॉरिडोर (3rd Corridor) नया है, इसलिए पिंक और मैजेंटा के बाद तीसरी लाइन पर यात्री सेवाओं के लिए नौ मेट्रो दौड़ेंगी।
वहीं, इसी तरह मजेंटा लाइन भी 38 किमी लंबी है। इसका विस्तार जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम के बीच 28.92 किमी किया जा रहा है। ऐसे में करीब 144 कोच यानी 6 कोच वाले 24 ट्रेन सेट लॉन्च किए जाएंगे, जिसमें यात्रियों को पुरानी लाइन पर और एक्सपेंशन के बाद एक ही समय में मेट्रो मिल जाएगी. हालांकि इस लाइन पर 3 से 5 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें उपलब्ध रहती हैं।
जिसे यह कॉरिडोर एयरपोर्ट (Corridor Airport) को दिल्ली मेट्रो (दिल्ली मेट्रो) से भी जोड़ता है। साथ ही ऐसे में नोएडा को साउथ दिल्ली से सीधे जोड़ने का काम करती है. वही पिंक लाइन के लिए छह कोच की 15 मेट्रो को शामिल किया जाएगा. इससे सफर में यात्रियों को मेट्रो की कमी नहीं रहेगी और कम समय में मेट्रो उपलब्ध होगी. बता दे दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने 288 कोचों के लिए टेंडर जारी किया था।
कोरोना काल (corona virus ) के दौरान आई रुकावट के बाद यह काम थोड़ा धीमा हो गया था, अब यह फिर तेज हो गया है। नई मेट्रो ट्रेनों के लिए पहले से ही चार कंपनियां हैं जबकि रूस एक नई कंपनी है। जल्द ही इस टेंडर पर फैसला लिया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS