Delhi Metro के लाखों यात्रियों को Amazon Pay का तोहफा, DMRC ने दी खुशखबरी

Delhi Metro के लाखों यात्रियों को Amazon Pay का तोहफा, DMRC ने दी खुशखबरी
X
डीएमआरसी ने लाखों स्मार्ट कार्ड (Smart Card) वाले यात्रियों (Travellers) को बड़ी खुशखबरी दी है। जो भी यात्री स्मार्ट कार्ड से अपनी यात्रा का पेमेंट (Payment) करते हैं उन्हें अब इस सुविधा से काफी फायदा होने वाला है। क्योंकि डीएमआरसी और अमेजन में एक समझौता हुआ है। इस समझौते से अब स्मार्ट कार्ड धारकों को भी एक नई रिचार्ज (Recharge Facilities) की सुविधा मिलेगी है।

कोरोना काल में दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन (DMRC) को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, लेकिन यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान अभी भी रखा जा रहा है। ऐसे में डीएमआरसी ने लाखों स्मार्ट कार्ड (Smart Card) वाले यात्रियों (Travellers) को बड़ी खुशखबरी दी है। जो भी यात्री स्मार्ट कार्ड से अपनी यात्रा का पेमेंट (Payment) करते हैं उन्हें अब इस सुविधा से काफी फायदा होने वाला है। क्योंकि डीएमआरसी और अमेजन में एक समझौता हुआ है। इस समझौते से अब स्मार्ट कार्ड धारकों को भी एक नई रिचार्ज (Recharge Facilities) की सुविधा मिलेगी है।

जिसमें अब दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के यात्रियों को 'अमेजन पे' (Amazon Pay) से रिचार्ज करने का विकल्प दिया जाएगा। इससे लाखों यात्रियों को रिचार्ज के लिए अब लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। लोग फिलहाल इसे ऑनलाइन कई तरह से रिचार्ज कर रहे थे, हालांकि अब डिजिटल पेमेंट की दुनिया में काफी बड़े ब्रांड अमेजन पे से दिल्ली मेट्रो के हुए करार से काफी लोगों को सुविधा होगी। इस सुविधा से यात्रियों को काफी समय की बचत भी होगी एवं कोरोना काल में यात्रा सुरक्षित भी होगी।

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने कोरोना के कारण टोकन लेकर यात्रा करना बैन कर दिया था, मगर कुछ दिनों पहले यह सुविधा बहाल कर दी गई है। क्योंकि इससे कई तरह की लोगों के सामने समस्याएं उत्पन्न हो गई थी। इसलिए डीएमआरसी ने फिर से टोकन व्यवस्था को बहाल कर दिया था। वहीं इस समय दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड को dmrcsmartcard.com के अलावा देश के दो प्रमुख मोबाइल वॉलेट पेटीएम और फोन पे के ऐप से रिचार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा कई मेट्रो स्टेशन के काउंटर पर लगे क्विक रिस्पांस (क्यूआर/QR) कोड को स्कैन कर भी कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं।

Tags

Next Story