Delhi Metro: DMRC ने येलो लाइन पर ज्यादा भीड़ के चलते बढ़ाई सुविधाएं, प्रतिदिन ट्रेन ट्रिप 478 से बढ़ाकर की 637

Delhi Metro: गुरुग्राम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर आंशिक रूप से बंद और डायवर्जन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने येलो लाइन पर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली मेट्रो ने येलो लाइन के कुतुब मीनार से हुडा सिटी सेंटर सेक्शन पर प्रतिदिन ट्रेन ट्रिप की संख्या 478 से बढ़ाकर 637 कर दी है, जो लगभग 33 प्रतिशत की वृद्धि है। पीक आवर्स के दौरान यात्रियों की अधिक संख्या को समायोजित करने के लिए येलो लाइन पर दो अतिरिक्त ट्रेनें शामिल की गई हैं।
आवश्यक हुआ तो की जाएगी समीक्षा
अनुज दयाल ने बताया कि इसके साथ, इस लाइन पर चलने वाली ट्रेनों की कुल संख्या 57 से बढ़कर 59 हो जाएगी। इसके अलावा, सप्ताह के दिनों में पीक आवर्स के दौरान येलो लाइन के कुतुब मीनार से हुडा सिटी सेंटर खंड पर ट्रेनों की आवृत्ति भी 3 मिनट 27 सेकंड से घटकर 2 मिनट 30 सेकंड हो गई है। दिल्ली मेट्रो यात्रियों के प्रवाह पर नजर रख रही है और यदि आवश्यक हुआ तो अन्य लाइनों पर ट्रेनों की आवृत्ति की समीक्षा कर सकती है। कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन पर समाप्त होने वाली सभी ट्रेनें हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तक चलती रहेंगी, जिसके परिणामस्वरूप कुतुब मीनार से हुडा सिटी सेंटर तक अधिक संख्या में फेरे लगेंगे। इससे गुरुग्राम की ओर येलो लाइन के सेक्शन पर भीड़ कम करने में मदद मिलेगी। ये अतिरिक्त व्यवस्थाएं अगली सूचना तक जारी रहेंगी।
बढाई गई हैं अन्य सुविधाएं
इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो ने स्वचालित किराया गणना गेट 8, टिकट वेंडिंग मशीन 12, टिकट ऑपरेटिंग मशीन 3, स्वचालित रिचार्ज कार्ड मशीन 1, ग्राहक सेवा केंद्र 1, येलो लाइन के चार स्टेशनों यानी हुडा सिटी सेंटर, इफको चौक, एमजी रोड और सिकंदरपुर में डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर 8, बैगेज स्कैनिंग मशीन 3 जैसी अतिरिक्त यात्री सुविधाएं भी जोड़ी हैं। हाल ही में हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर एक अतिरिक्त गेट नंबर 3 खोला गया। फोर्टिस अस्पताल की ओर खुलने वाले नए गेट ने पैदल दूरी को निकटतम फ्रिस्किंग प्वाइंट तक कम कर दिया है। ग्राउंड लेवल पर यह एंट्री गेट 35 मीटर के रास्ते से स्टेशन के कॉनकोर्स से जुड़ा हुआ है और एक लिफ्ट और 2 एस्केलेटर से भी लैस है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS