मेट्रो में सफर करने वाली महिलाओं को DMRC ने दिया प्रतियोगिता में भाग लेने का खास मौका, इनाम में जीत सकती है नकद राशि और...

मेट्रो में सफर करने वाली महिलाओं को DMRC ने दिया प्रतियोगिता में भाग लेने का खास मौका, इनाम में जीत सकती है नकद राशि और...
X
देशभर में अपनी पहचान बना चुकी दिल्ली मेट्रो (delhi metro) समय-समय पर सामाजिक मुद्दों (Social Issues) पर भी लोगों को जागरूक करती रहती है। इसी कड़ी में DMRC ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international women's day) के मद्देनजर मंगलवार से नारा और कविता लेखन प्रतियोगिता की शुरआत की है।

देशभर में अपनी पहचान बना चुकी दिल्ली मेट्रो (delhi metro) समय-समय पर सामाजिक मुद्दों (Social Issues) पर भी लोगों को जागरूक करती रहती है। इसी कड़ी में DMRC ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international women's day) के मद्देनजर मंगलवार से नारा और कविता लेखन प्रतियोगिता की शुरआत की है। इस प्रतियोगिता में सुंदर नारे और कविताएं लिखने वाली महिलाओं को डीएमआरसी (DMRC) की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

यह प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है और यह 8 से लेकर 14 मार्च तक चलेगी. दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाली कोई भी महिला इसमें भाग ले सकती है। डीएमआरसी के मुताबिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं को 14 मार्च तक डीएमआरसी (DMRC) की वेबसाइट के माध्यम से "जेंडर इक्वेलिटी टुडे फॉर ए स्ट्रॉन्गर टुमॉरो" (Gender equality today for a sustainable tomorrow) विषय पर एक स्लोगन या कविता (Slogan or Poem) पोस्ट करनी होगी।

डीएमआरसी (DMRC) 25 मार्च को विजेताओं के नामों की घोषणा करेगा। विजेताओं को पुरस्कार में कुछ नकद राशि का भुगतान किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) के अधिकारियों के मुताबिक इस स्लोगन और कविता लेखन प्रतियोगिता में मेट्रो ट्रेन (metro train) में सफर करने वाली महिलाएं और लड़कियां अपना अनुभव कविता के रूप में भेजकर हमें भेज सकती हैं.

Tags

Next Story