गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो की सेवाओं में होगा बदलाव, यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो की सेवाओं में होगा बदलाव, यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर
X
गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को बंद हो जाएगी मेट्रो की सभी पार्किंग। अगले दिन 2 बजे के बाद मिलेगी वाहन खड़े करने की अनुमति।

दिल्ली एनसीआर की लाइफ लाइन बन चुकी मेट्रो में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) के दिन आप सफर करने की सोच रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें। इसकी वजह गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर डीएमआरसी द्वारा एडवाइजरी जारी (Dmrc Advisory) की गई है। इसमें गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की सेवाओं (Delhi Metro Service) में आंशिक कटौती और बदलाव किया गया है। जो इस प्रकार है।

डीएमआरसी द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आसपास के 4 मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है। यह स्टेशन बुधवार सुबह परेड खत्म होने तक बंद रहेंगे। इनमें केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग स्टेशन शामिल हैं। इसके साथ ही लाइन 2 (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बदली) पर मेट्रो सेवा में आंशिक कटौती की जाएगी। गणतंत्र दिवस पर पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकासी सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। डीएमआरसी ने कहा कि 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह के मद्देनजर केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन पर दोपहर दो बजे से शाम 6.30 बजे तक मेट्रो सेवा नहीं मिलेगी। हालांकि मेट्रो द्वारा इस रूट के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर यात्रियों को लाइन-2 से लाइन-6 (कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह) और लाइन-6 से लाइन-2 (राजा नाहर सिंह-कश्मीरी गेट) के लिए मेट्रो बदलने की सुविधा दी जाएगी।

एक दिन पहले से बंद कर दी जाएगी पार्किंग

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए मेट्रो की सभी पार्किंग 25 जनवरी की सुबह छह बजे से 26 जनवरी के अपराह्न दो बजे तक बंद रहेगी। डीएमआरसी ने कहा कि ये सभी उपाय गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस से मिले सुरक्षा निर्देशों के तहत किए जा रहे हैं। मेट्रो स्टेशनों पर वाहनों की पार्किंग करने वाले लोग दूसरे विकल्प देख सकते हैं।

Tags

Next Story