जानिए कौन है Guinness Book में नाम दर्ज करने वाले प्रफुल्ल सिंह, जिन्होंने मात्र 16 घंटे में की थी 254 मेट्रो स्टेशन की यात्रा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) के कर्मचारियों ने मेट्रो (metro) में सबसे तेज यात्रा करने का रिकॉर्ड बनाया है। प्रफुल सिंह (Praful Singh) नाम के डीएमआरसी (DMRC) कर्मियों ने 348 किलोमीटर लंबे मेट्रो नेटवर्क (Metro Network) का सफर 16 घंटे दो मिनट में पूरा किया। इस नेटवर्क पर कुल 254 मेट्रो स्टेशन हैं।
इस उपलब्धि के साथ उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। दिल्ली मेट्रो ने अपने आधिकारिक ट्विटर (Official Twitter) के माध्यम से यह जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया है कि उनके एक कर्मचारी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में दर्ज किया गया है। मेट्रो ने अपने कर्मचारियों की एक फोटो भी शेयर की है।
254 मेट्रो स्टेशनों की यात्रा की
DMRC द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में प्रफुल्ल एक मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़े दिखाई पड़ रहे है और उनके हाथों में सर्टिफिकेट (Certificate) है। इस पोस्ट में DMRC ने प्रफुल्ल की जमकर तारीफ की है। यह रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रफुल्ल ने 348 किलोमीटर में फैले मेट्रो नेटवर्क को महज 16 घंटे 2 मिनट में पूरा कर लिया है। इस दौरान प्रफुल्ल ने 254 मेट्रो स्टेशनों की यात्रा की और डीएमआरसी (DMRC) परिवार को प्रफुल्ल के इस कारनामे पर गर्व है।
बता दें इससे पहले एक व्यक्ति ने 254 स्टेशनों का 16 घंटे 45 मिनट में सफर किया। इसके बाद अब प्रफुल्ल ने दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर 16 घंटे 2 मिनट 17 सेकेंड में सफर कर उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रफुल्ल ने कहा, 'एक्वा और रैपिड मेट्रो लाइन 254 स्टेशनों की सूची में शामिल नहीं थी। इसके अलावा मैंने रेड, येलो, ब्लू, ऑरेंज, ग्रीन, वायलेट, मैजेंटा, पिंक और ग्रे लाइन्स में ट्रैवल किया था।
प्रफुल्ल सिंह दिल्ली मेट्रो में राजस्व निरीक्षक हैं
33 साल के प्रफुल्ल सिंह दिल्ली मेट्रो में ही काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली मेट्रो में राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें मेट्रो में काम करते हुए पांच साल हो चुके हैं। प्रफुल्ल ने दिल्ली से ही बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) फिर एमबीए (फाइनेंस) की पढ़ाई की।
फिर दिल्ली मेट्रो की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें यह सरकारी नौकरी (राजस्व निरीक्षक) मिल गई। उनका घर रोहिणी में ही है। पत्रकार द्वारा रिकॉर्ड बनाने की कैसे सूझी पूछे जाने पर प्रफुल्ल सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'लंदन मेट्रो (London Metro) का एक फेमस चैलेंज होता है जिसे ट्यूब चैलेंज कहा जाता है।
इसका उल्लेख गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में किया गया है। इसके बारे में पढ़कर मुझे पता चला कि दिल्ली मेट्रो में भी ऐसा रिकॉर्ड बनाया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS