Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के इतिहास में पहली बार होने जा रहा ये काम, जानकर होगी बेहद खुशी

Delhi Metro दिल्ली में मेट्रो का तेजी से विस्तार हो रहा है। इसके तहत राजधानी में मेट्रो का चौथे फेस (Metro Work Phase Four) का कार्य किया जा रहा है। इस बीच, मेट्रो के इतिहास में पहली बार मजलिस पार्क-मौजपुर गलियारे (Majlis Park Maujpur Corridor) पर एक एकीकृत 'फ्लाईओवर कम मेट्रो वायडक्ट स्ट्रक्चर' (Flyover Cum Metro Viaduct Structure) और अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो की ओर से कहा गया कि यह पहला एकीकृत 'फ्लाईओवर कम मेट्रो वायडक्ट स्ट्रक्चर' होगा जिसमें फ्लाईओवर और मेट्रो वायाडक्ट एक दूसरे के समानांतर होंगे। इस बारे में दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) ने रविवार को जानकारी दी है।
For the first time in the history of Delhi Metro, an Integrated 'flyover cum Metro viaduct structure' along with a vehicle underpass is being built near Soorghat on the Majlis Park – Maujpur corridor. To read more details about the structure click here: https://t.co/rmKChV46SL pic.twitter.com/7QgDkrB9lT
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) October 3, 2021
उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो के तहत पहली बार चौथे चरण के कार्य के तहत मजलिस पार्क से लेकर मौजपुर गलियारे पर एक एकीकृत 'फ्लाईओवर कम मेट्रो वायडक्ट स्ट्रक्चर' बनाया जा रहा है। डीएमआरसी ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के सूरघाट में पास यह परियोजना शहर के लोक निर्माण विभाग की सहायता से क्रियान्वित की जा रही है।
डीएमआरसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पीडब्ल्यूडी का यह फ्लाईओवर और वाहन अंडरपास, यमुना नदी के पास प्रस्तावित 'एलिवेटेड' सड़क परियोजना का हिस्सा हैं जो कि वजीराबाद फ्लाईओवर (सिग्नेचर ब्रिज) और डीएनडी (दिल्ली नोएडा दिल्ली) फ्लाईवे के पास रिंग रोड के बीच स्थित रिंग रोड के समानांतर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS