Delhi Metro : ग्रीन लाइन पर 25 मार्च तक प्रभावित रहेगी मेट्रो सेवा, डीएमआरसी ने जारी किया नया शेड्यूल

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ग्रीन लाइन मेट्रो सर्विस (Green Line Metro Service) को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी (Advisory) में बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) से इंद्रलोक और कीर्तिनगर (Kirtinagar) के बीच मेट्रो टाइम टेबल (Time Table) में बदलाव किया गया है। इस मेट्रो लाइन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को एक माह तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इस ग्रीन लाइन पर सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह और रात को मेट्रो के समय में कुछ बदलाव किया गया है। इसके साथ ही रविवार को भी इस लाइन पर समय में बदलाव कर दिया गया है। यह टाइम टेबल 25 मार्च तक लागू रहेगा। डीएमआरसी ने ट्वीट किया है कि ग्रीन लाइन की पहली और आखिरी मेट्रो के समय में बदलाव अब 25 मार्च 2022 तक जारी रहेगा।
To undertake the construction of halt platform on Green Line, the first and the last metro train services between Brig. Hoshiar Singh (Bahadurgarh) to Inderlok/Kirtinagar will be regulated till 25th March 2022 according to the previous schedule.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) February 28, 2022
डीएमआरसी (DMRC) ने अपने ट्वीट में लिखा इस रूट पर पंजाबी बाग हॉल्ट पर काम होने के चलते मेट्रो ने इसे 28 फरवरी से बढ़ाकर 25 मार्च कर दिया है। इसके बाद ही यात्रियों के लिए हॉल्ट खोला जाएगा। इसके बाद ही ग्रीन लाइन के यात्री सीधे पिंक लाइन पर आवाजाही कर सकेंगे।
डीएमआरसी (DMRC) के अनुसार इस रूट पर प्लेटफॉर्म बनाने का काम अभी भी जारी है। यह रूट बनकर तैयार हो जाने के बाद ग्रीन लाइन के यात्री मजलिस पार्क और शिवविहार के लिए सीधी आवाजाही कर सकेंगे। यह लाइन पंजाबी बाग पश्चिम मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगी होगी, लेकिन इस इंटरचेंज पर कोई टिकट नहीं मिलेगा। यात्री सिर्फ ट्रेन से ही यात्रा कर सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS