दिल्ली मेट्रो के चलने से यात्रियों को बसों का नहीं करना पड़ रहा इंतजार

दिल्ली मेट्रो के चलने से यात्रियों को बसों का नहीं करना पड़ रहा इंतजार
X
एक यात्री ने बताया कि मेट्रो के चलने से काफी राहत मिल रही है, बसों की भागदौड़ से बच रहे हैं। मेट्रो की सुविधा बहुत अच्छी है, बैग को भी सैनिटाइज करते हैं।

कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की वजह से लंब समय से दिल्ली की मेट्रो सेवा को बंद करके रखा गया था। जो कि अनलॉक 4 में केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद से दिल्ली मेट्रो सेवा को फिर बहाल कर दिया गया है। अब दिल्ली-एनसीआर में सभी मेट्रो को निधार्रित समयनुसार चलाया जा रहा है। सभी लाइनों पर मेट्रो दौड़ने से दिल्ली-एनसीआर के लोग बहुत खुश है। एक यात्री ने बताया कि मेट्रो के चलने से काफी राहत मिल रही है, बसों की भागदौड़ से बच रहे हैं।

मेट्रो की सुविधा बहुत अच्छी है, बैग को भी सैनिटाइज करते हैं। आपकों बता दें कि दिल्ली में बीते दिन से तीसरे चरण में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो सेवा फिर से शुरू हो गई है। इसके साथ ही राजधानी में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनें अब खुल गयी हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रमुख मंगू सिंह ने बताया कि सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक मेट्रो सेवा जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है, यात्री इस तरह सफर करें जिससे पीक ऑवर में भीड़ न हो पाए।

सफर के दौरान यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। तीसरे चरण में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के फिर शुरू होते ही मेट्रो की सभी लाइनें पूरे दिन चालू रहेंगी। इससे पहले इन लाइनों पर शुरू हो चुकी है इससे पहले येलो, रेड, ब्लू, पिंक, वायलेट और ग्रीन लाइनों पर शर्तों के साथ मेट्रो सेवाओं को शुरू किया गया था। बीते शुक्रवार को दूसरे चरण में मजेंटा और ग्रे लाइनों मेट्रो सेवाएं शुरू हुईं। वहीं आज तीसरे चरण में सभी मेट्रो सेवाएं शुरू हो गई हैं। इसी के साथ राजधानी में मेट्रो सेवाएं सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक जारी रहेंगी।

Tags

Next Story