DMRC: आज कई घंटों के लिए बाधित रहेगा Delhi Metro का ये रूट, यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ ले ये खबर

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में यात्रा करने वालों के लिए काम की खबर है। दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन पर रविवार को ट्रैक मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। यह वर्क राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय के बीच की पटरियों पर होगा। जिसकी वजह से ट्रेन सेवाएं 21 नवंबर की सुबह कुछ घंटे के लिए निलंबित रहेंगी। इसकी जानकारी डीएमआरसी ने ट्वीट कर दी है।
Yellow Line Update
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) November 19, 2021
Train services will be suspended from Rajiv Chowk to the Central Secretariat section from the start of day on 21st Nov. 2021 (Sunday) till 7:30 AM on the same day due to scheduled track maintenance work.
डीएमआरसी ने अपने ट्वीट में लिखा -''ट्रैक मेंटेनेंस वर्क की वजह से 21 नवंबर 2021 (रविवार) को दिन सुबह 7:30 बजे तक राजीव चौक से केंद्रीय सचिवालय खंड के लिए ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी।''
Patel Chowk Metro station will remain closed till resumption of train services in the section. Connectivity between Rajiv Chowk and Central Secretariat stations will be provided through Free Feeder Bus service during this period.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) November 19, 2021
डीएमआरसी की ओर से ये भी कहा गया है कि ''पटेल चौक मेट्रो स्टेशन में ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू होने तक बंद रहेगा। इस दौरान मुफ्त फीडर बस सेवा के माध्यम से राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों के बीच संपर्क प्रदान किया जाएगा।'
समयपुर बादली स्टेशन से हुडा सिटी सेंटर को जोड़ती है येलो लाइन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यलो लाइन समयपुर बादली स्टेशन से गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर तक है। इसलिए इस रूट के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS