Delhi Metro Unlock: दिल्ली में तीन हफ्तों के बाद फिर से मेट्रो सेवा शुरू, पहले ही दिन कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन, बंद करने पड़े कई स्टेशन

Delhi Metro Unlock: दिल्ली में तीन हफ्तों के बाद फिर से मेट्रो सेवा शुरू, पहले ही दिन कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन, बंद करने पड़े कई स्टेशन
X
Delhi Metro Unlock: दिल्ली मेट्रो ने लोगों से मास्क, सैनिटाइज़र, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करने की अपील की है। मेट्रो स्टेशन के जिन स्टेशनों से पहले एंट्री-एग्जिट होती थी, अभी भी वहीं से होगी। स्टेशनों के बाहर दिल्ली मेट्रो की ओर से सभी तरह की गाइडलाइंस की जानकारी दी गई है।

Delhi Metro Unlock दिल्ली में करीब तीन हफ्तों के बाद आज फिर से मेट्रो सेवा शुरू की गई है। कोविड गाइडलाइंस (Covid Guidelines) के मुताबिक, मेट्रो 50 फीसदी की क्षमता के साथ चलेगी। इस दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली को कोराना की दूसरी लहर से कुछ राहत मिली है। हर रोज़ आने वाले नए मामलों की संख्या अब कुछ कम हुई है, एक्टिव केस की संख्या भी तेज़ी से घट रही है। ऐसे में आज से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इसलिए दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो भी आज खुल रही है। लेकिन पहले ही दिन दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन पर भीड़ देखने को मिली जिसके कारण थोड़ी देर के लिए स्टेशनों को बंद कर दिए गए थे। वहीं दिल्ली में खड़े होकर सफर करने की इजाजत नहीं थी लेकिन फिर भी लोग खड़े होकर यात्रा करते पाए गए। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो पिछले लॉकडाउन में लंबे वक्त तक बंद रही थी। इसके बाद इसी साल इस सर्विस को शुरू किया गया था, पहले सिर्फ जरूरी क्षेत्र के लोगों को राहत दी गई थी। कोरोना की दूसरी लहर आने पर इसे बंद किया गया, हालांकि अब फिर ये सर्विस लोगों के लिए तैयार है।

मेट्रो में यात्रा करते समय इन बातों का रखें ध्यान

कोरोना महामारी के कारण मई के शुरुआती हफ्ते में दिल्ली मेट्रो को रोक दिया गया था। अब फिर से ये सर्विस शुरू हुई है। अभी 50 फीसदी की क्षमता के साथ ही मेट्रो चलेगी। मेट्रो के अंदर हर किसी को एक सीट छोड़कर बैठना होगा। सोमवार को दिल्ली मेट्रो की सिर्फ आधी ट्रेनें ही सर्विस में आएंगी। अभी मेट्रो पांच से पंद्रह मिनट के अंतर पर स्टेशन से दौड़ेंगी। बुधवार के बाद से दिल्ली मेट्रो की सभी ट्रेनें सर्विस में आ सकती हैं, फिर स्टेशन पर से मेट्रो लगातार मिल पाएगी। दिल्ली मेट्रो ने लोगों से मास्क, सैनिटाइज़र, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करने की अपील की है। मेट्रो स्टेशन के जिन स्टेशनों से पहले एंट्री-एग्जिट होती थी, अभी भी वहीं से होगी। स्टेशनों के बाहर दिल्ली मेट्रो की ओर से सभी तरह की गाइडलाइंस की जानकारी दी गई है।

Tags

Next Story