Delhi Metro: रिठाला-नरेला मेट्रो कॉरिडोर का हरियाणा के कुंडली तक होगा निर्माण, DMRC बना रही DPR

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल के प्रस्ताव को अगर मंजूरी मिल जाती है, तो आने वाले कुछ वर्षों में मेट्रो रेल नरेला (Narela Metro) से आगे हरियाणा के कुंडली तक पहुंच सकती है। इसके लिए डीएमआरसी (DMRC) बाकायदा अपने फेज-4 रिठाला-नरेला मेट्रो (Rithala-Narela Metro Corridor) के विस्तार को हरियाणा के कोंडली (Kondli) तक बढ़ाने के लिए नए सिरे से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करेगा।
डीएमआरसी (DMRC) को उम्मीद भी है कि सरकार इस विस्तार को मंजूरी प्रदान कर सकती है। डीएमआरसी (DMRC) के अनुसार, फेज चार में प्रस्तावित रिठाला-नरेला मेट्रो कॉरिडोर का हरियाणा (Haryana) के कुंडली तक निर्माण किया जाएगा। केंद्र सरकार के निर्देश पर डीएमआरसी नए सिरे से डीपीआर तैयार कर इस महीने के अंत तक सरकार के पास भेज देगा।
यह भी पढ़ें:- Delhi Metro में लड़की ने किया खतरनाक डांस, देखते रह गए लोग
नए डीपीआर को मंजूरी मिलने पर इस कॉरिडोर का निर्माण नरेला से पांच किलोमीटर आगे हरियाणा के कुंडली तक होगा। यदि मंजूरी मिल जाती है, तो येलो लाइन (गुरुग्राम), वॉयलेट लाइन (फरीदाबाद) और ग्रीन लाइन (बहादुरगढ़) के बाद यह दिल्ली मेट्रो का हरियाणा में चौथा विस्तार होगा।
इस कॉरिडोर की योजना वर्तमान में संचालित शहीद स्थल-रिठाला रेड लाइन गलियारे के विस्तार के रूप में बनाई जा रही है। वास्तव में, यह दिल्ली के माध्यम से हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला दिल्ली मेट्रो का पहला कॉरिडोर हो सकता है। यदि मंजूरी मिल जाती है, तो पूरा कॉरिडोर 27.319 किलोमीटर का होगा, जिसमें 22 स्टेशन होंगे, जबकि 26.339 किलोमीटर एलिवेटेड और लगभग 0.89 किलोमीटर भूमिगत होगा।
इस प्रस्तावित कॉरिडोर पर स्टेशन होंगे रिठाला, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 32, रोहिणी सेक्टर 36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर 35, रोहिणी सेक्टर 34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र - 1 सेक्टर 3, 4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र - 1 सेक्टर 1,2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोथ, न्यू सनोथ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथपुर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS