Air Pollution: दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानियों में टॉप पर हमारी दिल्ली, लगातार तीसरे साल मिली 'खतरनाक रैकिंग'

Air Pollution: दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानियों में टॉप पर हमारी दिल्ली, लगातार तीसरे साल मिली खतरनाक रैकिंग
X
स्विस संगठन ने एयरबोर्न पार्टिकल PM 2.5 के आधार पर विश्वभर में वायु गुणवत्ता मापकर मंगलवार को रिपोर्ट जारी की है। विश्व की तमाम राजधानियों में दिल्ली लगातार तीसरी बार टॉप पर है।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बताया गया है। चिंताजनक पहलु यह है कि दिल्ली लगातार तीसरे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी मिली है। स्विस संगठन आईक्यू एयर की ओर से तैयार वर्ल्‍ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2020 (World Air Quality Report 2020) में विश्व के 30 सर्वाधक प्रदूषित शहरों की सूची में भारत के 22 शहर शामिल हैं।

स्विस संगठन ने एयरबोर्न पार्टिकल PM 2.5 के आधार पर विश्वभर में वायु गुणवत्ता मापकर मंगलवार को रिपोर्ट जारी की है। पर्यावरण खतरों में पीएम 2.5 के संपर्क को खतरनाक माना जाता है। इससे फेफड़ों को बहुत तेजी से और गहरा नुकसान पहुंचता है। स्विस संगठन की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया के 50 सबसे प्रदूषित शहरों में बांग्लादेश (Bangladesh), चीन (China), भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) से 49 शहर हैं।

वर्ल्‍ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2020 में विश्व की राजधानियों की रैकिंग में दिल्ली टॉप पर है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका और मंगोलिया की राजधानी उलानबतोर क्रमश दूसरे और तीसरे नंबर पर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के सबसे प्रदूषित 30 शहरों में से 22 भारत में हैं। इसमें गाजियाबाद, बुलंदशहर, बिसरख, भिवाड़ी, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, फरीदाबाद, मेरठ, जींद, हिसार, आगरा, बहावलपुर, मुजफ्फरनगर, फतेहाबाद, बंधवाड़ी, गुरुग्राम, यमुनानगर रोहतक, मुजफ्फरपुर शामिल हैं।

Tags

Next Story