दिल्ली मुंडका आग: दो कंपनी मालिक गिरफ्तार, 19 लापता- आग से बचने के लिए लोगों ने इमारत...

पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) में मुंडका मेट्रो स्टेशन (Mundka Metro Station) के पास एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग (Fire) लगने से 27 लोगों की मौत हो गई। इमारत से 50 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है, जबकि कई अभी भी अंदर फंसे हुए हैं। इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने दिल्ली की आग में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे (Compensation) की घोषणा की है।
आग लगने के बाद 19 लोगों के लापता होने की सूचना
मुंडका में व्यावसायिक इमारत में आग लगने के बाद से अभी भी 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बचाव कार्य जारी है। आग में झुलसकर घायल हुए 12 लोगों प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। साथ ही बताया जा रहा है कुछ लोगों ने आग से बचने के लिए इमारत से छलांग भी लगाई है।
गैर इरादतन हत्या के आरोप में 2 कंपनी मालिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस कंपनी में आग लगी उसके दो मालिकों को पुलिस ने पहले हिरासत में लिया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए कंपनी मालिकों की पहचान वरुण गोयल और सतीश गोयल के रूप में हुई है। उन्हें दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था, जो कि हत्या नहीं है।
शव की पहचान के लिए फोरेंसिक टीम की मदद ली जाएगी
बता दें कि इससे पहले बाहरी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एस शर्मा ने मीडिया को बताया था कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और इमारत के मालिकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि अभी और शवों के मिलने की संभावना है क्योंकि बचाव अभियान अभी भी जारी है। वे आग से बरामद शवों की पहचान करने के लिए फोरेंसिक टीम की मदद लेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS