Delhi: 400 रुपये लूटने के लिए कर दी हत्या, दो अरेस्ट

Delhi: 400 रुपये लूटने के लिए कर दी हत्या, दो अरेस्ट
X
Delhi: दिल्ली के वेलकम थाने के पास चाकू से वार कर एक युवक की हत्या के मामले में स्पेशल स्टाफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने खुलासा किया कि महज 400 रुपये व मोबाइल लूटने के विरोध में वारदात को अंजाम दिया गया था।

Delhi: दिल्ली के वेलकम थाने के पास चाकू से वार कर एक युवक की हत्या के मामले में स्पेशल स्टाफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम जनता कॉलोनी निवासी शहजाद और ताहिर बताए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि महज 400 रुपये व मोबाइल लूटने के विरोध में वारदात को अंजाम दिया गया था। बदमाशों के पास से लूटा गया मोबाइल और इस्तेमाल की गई ई-रिक्शा जब्त की गई है।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह 7:55 बजे पुलिस को वेस्ट गोरख पार्क स्थित समुदाय भवन के पास एक शव रजाई से ढका हुआ मिला था। मृतक के शरीर पर चार जगह चाकू के जख्म थे। शव के पास से ऐसा कोई कागज बरामद नहीं हुआ था, जिससे उसकी पहचान हो सकती।

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया, लेकिन बाद में मृतक की पहचान सीलमपुर निवासी विजय के रूप में की थी। पुलिस उसके घर पहुंची तो पता चला कि उसके माता-पिता की काफी पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में पत्नी और तीन बहने हैं। विजय बेरोजगार था। बहनों से ही रुपये लेकर अपना गुजारा चलाता था।

जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले गई। एक फुटेज में सोमवार रात 11:29 बजे ई-रिक्शा संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने रिक्शा चालक की पहचान शहजाद के रूप में की और उसे जनता कॉलोनी से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें :- Delhi: सात साल के मासूम का अपहरण कर मांगी फिरौती, रिश्तेदार ही निकला मास्टरमाइंड, तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने विजय को सीलमपुर से रिक्शे में बैठाया था। बाद में उसके साथ लूटपाट करने लगे। विरोध किया तो उसे रिक्शे से बाहर निकाल चाकू मार दिए। बाद में उसकी जेब से 400 रुपये और मोबाइल निकालकर फरार हो गए थे। शहजाद की निशानदेही पर दूसरे आरोपी को भी दबोच लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

Tags

Next Story