Delhi Murder: आरकेपुरम में सीनियर सर्वेयर की हत्या कर शव को दफनाया, पढ़ें कैसे पकड़ा गया

Delhi Murder: आरकेपुरम में सीनियर सर्वेयर की हत्या कर शव को दफनाया, पढ़ें कैसे पकड़ा गया
X
Delhi Murder: राजधानी दिल्ली के आरकेपुरम में एक सीनियर सर्वेयर की हत्या कर दी गई। आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए शव को अपने ही फ्लैट में दफना दिया। बावजूद इसके वो बच नहीं सका। पढ़िये किस गलती के चलते आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा...

Delhi Murder: दिल्ली के आरकेपुरम से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक सीनियर सर्वेयर की हत्या कर दी गई। सर्वेयर का नाम महेश है। हत्या के बाद आरोपी ने महेश की लाश को ठिकाने लगाने के लिए पॉलिथीन में लपेट कर फ्लैट के पिछले हिस्से में दफना दिया। इसके बाद फर्श को सीमेंट से पक्का करवा दिया। तमाम चालाकियों के बावजूद आरोपी बच नहीं सका। पुलिस ने आरोपी अनीस को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पेशे से कलर्क है।

हत्या की वजह बेहद चौंकाने वाली

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, आरोपी अनीश ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि 42 वर्षीय महेश कुमार उसकी प्रेमिका पर बुरी नजर रखता था। उसके प्रेमिका के साथ संबंध बनाना चाहता था। इसके अलावा आरोपी ने महेश से 9 लाख रुपये उधार लिए थे। महेश बार-बार पैसा मांगता था। इसको लेकर कई बार अनीश की महेश ने बेज्जती भी की थी। यही सब बातें अनीस को नागवार गुजरी और उसने महेश को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।

हत्या करने के बाद शव को लगाया ठिकाने

पुलिस का कहना है कि अनीस ने यह वारदात सोची समझी साजिश के तहत की है। उसने 28 अगस्त को ऑफिस से छुट्टी ली थी और लाजपत नगर मार्केट गया। वहां से उसने पॉलिथीन और फावड़ा खरीदा। उसके बाद महेश को दोपहर में अपने फ्लैट में बुलाया। महेश दोपहर को 2 बजे के करीब अनीश के घर पहुंचा। इसके बाद अनीस ने महेश की हत्या कर दी। इसके बाद वो बाइक से सोनीपत अपने घर चला गया। 29 अगस्त को घर से वापस आकर घर के पीछे जमीन में गड्डा खोदकर महेश की लाश को दफना दिया और ऊपर से सीमेंट से फर्श पक्का कर दिया।

इस गलती के चलते पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने बताया कि महेश के परिजनों ने शिकायत दी कि वो लापता है। परिजनों ने यह भी बताया कि महेश अपना मोबाइल घर पर छोड़ गया था और कहा था कि वो अनीश से मिलने जा रहा है। पुलिस ने जब अनीश के फ्लैट के आसपास के एरिया को खंगाला तो वहां महेश की कार बरामद हो गई। जब अनीश से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि महेश अपनी कार छोड़ गया होगा, लेकिन उसे इस बारे में नहीं बताया। वो यहां आया ही नहीं था। उसके बयानों से ही पुलिस को शक हो गया था कि वो झूठ बोल रहा है। इस पर जब अनीश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने महेश की लाश को 2 सितंबर को शव बरामद किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:- India-Canada Relationship: भारत-कनाडा के बीच तल्खी का सैन्य संबंधों पर कितना पड़ेगा असर, जानें भारतीय सेना ने क्या कहा

Tags

Next Story