शराब पीने के शौकिन बेटे ने मां को भी नहीं बख्शा, पैसे न देने पर कर दिया ये कांड

शराब पीने के शौकिन बेटे ने मां को भी नहीं बख्शा, पैसे न देने पर कर दिया ये कांड
X
आरोपी ने अपनी मां से शराब पीने के लिए रुपये मांगे थे, जब मां ने रुपये देने से इनकार कर दिया तो उसने गुस्से में आकर मां पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि पहली नजर में मृतक महिला के पेट और हाथ में कई गंभीर चोटें लगी थीं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Delhi Murder दिल्ली के खजूरी खास (Khajuri Khas) इलाके से दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां (Son killed Mother) की हत्या कर दी। बीते दिन, एक बेटे ने अपनी 64 वर्षीय मां (राम लल्ली) की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Delhi Police) ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सुशील पांडे (22) के तौर पर हुई है। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि मां ने बेटे को शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो चाकूओं से गोदकर मां की हत्या कर दी। बेटे ने हत्या उस वक्त की जब मां घर पर अकेले थी। आरोपी ने अपनी मां से शराब पीने के लिए रुपये मांगे थे, जब मां ने रुपये देने से इनकार कर दिया तो उसने गुस्से में आकर मां पर चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि पहली नजर में मृतक महिला के पेट और हाथ में कई गंभीर चोटें लगी थीं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बुजुर्ग को अवैध तरीके से हिरासत में लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित

बुजुर्ग से धोखाधड़ी और उगाही के मामले में आज दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। नरेला पुलिस थाने के प्रभारी और एक सहायक उप-निरीक्षक को रविवार शाम निलंबित कर दिया गया और उन्हें जिला पुलिस लाइन भेज दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक ने इस मामले में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story