दिल्ली में गारमेंट व्यापारी के सिर में मारी तीन गोलियां, मौके पर ही दर्दनाक मौत, शक के दायरे में रिश्तेदार

दिल्ली में गारमेंट व्यापारी के सिर में मारी तीन गोलियां, मौके पर ही दर्दनाक मौत, शक के दायरे में रिश्तेदार
X
मृतक की पहचान शोहराब अंसारी के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पत्नी ने कहा कि उनकी दिल्ली में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बिहार में रहने वाले उनके रिश्तेदारों ने ही घटना को अंजाम दिया है।

Delhi Murder दिल्ली में बदमाशों के हौंलसे बढ़ रहे है। जिसके कारण राजधानी में क्राइम का ग्राफ (Delhi Crime Graph) बढ़ता जा रहा है। वहीं, एक दिन में तीन बार फायरिंग की खबर सामने आई। ये सभी वारदात को दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में अंजाम दिए गए है। दिल्ली के खजूरी इलाके (Khajuri Incident) में कुछ हथियार बंद बदमाशों ने एक गारमेंट व्यापारी की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। जिसके बाद घटनास्थल पर ही व्यापारी (Merchant) की मौत हो गई। हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान शोहराब अंसारी के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस (Delhi Police) ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, हत्या की घटना खजुरी इलाके में हुई। यहां एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान चलाने वाले शोहराब अंसारी (50) की कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले ही शोहराब अंसारी ने दुकान किराए पर ली थी। बदमाशों ने शोहराब अंसारी के सिर में तीन गोलियां मारी जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय शोहराब अंसारी अपनी दुकान पर ही बैठे थे। जब बंदूकधारी बदमाशों ने उन पर हमला किया।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृतक शोहराब अंसारी का किसी से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। उसी के चलते हत्या को अंजाम दिया गया है। वहीं, परिजनों के बताया कि उनको बिहार से अक्सर फोन पर जान से मारने की धमकी मिलती रहती थी। मृतक की पत्नी ने कहा कि उनकी दिल्ली में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बिहार में रहने वाले उनके रिश्तेदारों ने ही घटना को अंजाम दिया है।

Tags

Next Story