Delhi: दोस्त की बेटी से रेप का आरोपी डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CM Kejriwal ने दिए सस्पेंड के आदेश

Delhi: दोस्त की बेटी से रेप का आरोपी डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CM Kejriwal ने दिए सस्पेंड के आदेश
X
Delhi: दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पर किशोरी से रेप के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं।

Delhi: दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) के एक डिप्टी डायरेक्टर पर एक किशोरी का कथित रूप से कई बार यौन उत्पीड़न करने और उसे गर्भवती कर देने का आरोप लगा है। अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अधिकारी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अधिकारी को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। इसके अलावा पुलिस ने अधिकारी की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:- Delhi Police की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता, 40 करोड़ की अफीम के साथ दो सप्लायर अरेस्ट

क्या है मामला

बता दें कि दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के दोस्त की 2020 में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद किशोरी आरोपी और उसके परिवार के साथ उनके घर पर रह रही थी। किशोरी के पिता सरकारी नौकरी में थे। आरोपी ने कुछ समय बाद ही किशोरी को यौन उत्पीड़न शुरू कर दिया था। पीड़िता जब गर्भवती हो गई, उसने आरोपी की पत्नी को इसकी जानकारी दी, जिसने बाद में बेटे से गर्भपात की दवाइयां मंगवा किशोरी को दी थी।

किशोरी जनवरी 2021 में अपनी मां के साथ घर लौटी। उसे इस साल अगस्त में घबराहट महसूस होने के बाद उसकी मां ने सेंट स्टीफेंस अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पीड़िता ने काउंसलिंग सत्र के दौरान पूरी घटना के बारे में बताया। पुलिस ने बताया कि बाद में अस्पताल ने बुराड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं तथा पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, किशोरी का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया जाना अभी बाकी है।

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा कि किशोरी का गर्भपात कराने के लिए उसे दवाइयां देने को लेकर अधिकारी की पत्नी को भी मामले में आरोपी बनाया गया है। नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच अपने मित्र की बेटी का कथित तौर पर कई बार यौन उत्पीड़न किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला उस समय प्रकाश में आया, जब 12वीं कक्षा की छात्रा ने घटना के बारे में हाल में एक अस्पताल में काउंसलर को आपबीती बयां की। घबराहट महसूस होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Tags

Next Story