Delhi : सीवर लाइन में फंसे 3 लोगों को बचाने के लिए रिक्शा चालक ने दांव पर लगाई अपनी जान, चालक समेत 4 की मौत से मचा हड़कंप

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर (sanjay gandhi transport nagar) में मंगलवार को तीन मजदूर सीवर में गिर गए और उन्हें बचाने की कोशिश में एक रिक्शा चालक (rickshaw driver) भी सीवर के अंदर फंस गया। इस हादसे में चारों लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस ने बताया कि सीवर में गिरने वाले पहले तीन लोग निजी ठेका कर्मचारी थे, जो घटना के वक्त एमटीएनएल (mtnl) की लाइन पर काम कर रहे थे।
इन लोगों को बचाने की कोशिश में किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) खत्म हो गया है। जिसमें दमकल कर्मियों (fire brigade personnel) के साथ एनडीआरएफ (ndrf) की टीम भी शामिल थी। पुलिस ने कहा कि कर्मचारियों की पहचान बच्चू सिंह, पिंटू और सूरज कुमार साहनी के रूप में हुई है, जबकि रिक्शा चालक की पहचान सदर कॉलोनी, सेक्टर-16, रोहिणी निवासी सतीश (38) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, पहले बच्चू और पिंटू सीवर में उतरे थे और सूरज सीवर (sewer) के बाहर खड़ा था। सीवर के अंदर गए बच्चू और पिंटू की आवाज आनी बंद हो गई तो सूरज भी उन्हें देखने के लिए सीवर के अंदर चला गया। पास में खड़ा रिक्शा चालक सतीश यह सब देख रहा था। काफी देर तक जब सीवर से कोई नहीं निकला तो सतीश भी सीवर के पास पहुंच गया और आवाज लगाई।
अंदर से आवाज नहीं आई तो सतीश भी सीवर में उतर गया और वह भी इन तीनों कर्मचारियों के साथ फंस गया। जिसके बाद हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) के बाद एनडीआरएफ (ndrf) की टीम ने चारों शवों को सीवर से बरामद कर लिया है। दरअसल सीवर बहुत गहरा था। काफी देर तक उसमें फंसे रहने के कारण चारों लोगों की जान चली गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS