दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाली, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उठाई 'संजीदा' मांग

Delhi-NCR Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार वायु प्रदूषण (Air Pollution) बढ़ रहा है। ऐसे में केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (Commission For Air Quality Management) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) को इस संबंध में अहम दिशा-निर्देश दिए हैं। हालांकि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने राजधानी में वायु प्रदूषण के लिए केंद्र (Central Government) से बेहतर तालमेल की कमी को बताया है। उनका कहना है कि केंद्र और दिल्ली समेत सभी राज्यों की संयुक्त बैठक (Joint Meeting) होनी ताकि वायु प्रदूषण के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन प्लान (Joint Action Plan) बनाया जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अभी तक वायु प्रदूषण से संबंधित जितनी रिपोर्ट आ रही हैं, उसमें बताया गया है कि दिल्ली में यहां प्रदूषण पैदा करने का 31 फीसद सोर्स दिल्ली में है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में एनसीआर इलाकों में भी एक्शन प्लान बनाना जरूरी है। ऐसा एक्शन प्लान तैयार किए बिना दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से भी बार-बार निवेदन कर रहे हैं कि इसके लिए एक संयुक्त बैठक बुलाई जाए। सभी सरकारों के साथ बैठक हो ताकि प्रदूषण कम करने के लिए एक ज्वाइंट एक्शन प्लान तैयार किया जाए।
केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग ने दिए अहम निर्देश
केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सड़कों की सफाई के लिए मशीनों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा है। उन्होंने इस पर उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए मई के आखिर तक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने इस संबंध में दिल्ली सरकार को भी सभी संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने और कार्यवाही रिपोर्ट नियम से भेजने के लिए कहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS