Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब, GRAP-2 के प्रतिबंध लागू

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब, GRAP-2 के प्रतिबंध लागू
X
Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब GRAP-2 (Graded Response Action Plan) के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर...

Delhi Pollution: सर्दियों के आगमन के साथ ही राजधानी दिल्ली में प्रदूषण भी बढ़ने लगा है। दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार बिगड़ती जा रही है और अब प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के मुताबिक वायु की गुणवत्ता आज रविवार को खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। आज का AQI 266 दर्ज किया गया है। बता दें कि बीते दिन शनिवार को AQI 173 दर्ज की गई थी।

23 और 24 अक्टूबर को बहुत खराब श्रेणी में पहुंच सकता है प्रदूषण

शनिवार की तुलना में रविवार की हवा खराब श्रेणी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने बीते दिन 21 अक्टूबर को दशहरे से पहले ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी GRAP-2 लागू कर दिया है। इसके साथ ही एनसीआर में अब GRAP-1 के साथ GRAP-2 की पाबंदियां भी लागू करने का फैसला लिया गया है। पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली की हवा 23 और 24 अक्टूबर को 'बहुत खराब' कैटेगरी तक पहुंच सकती है।

न्यू मोती बाग की हवा सबसे प्रदूषित

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो आज यानी 22 अक्टूबर की सुबह 6 बजे इंडिया गेट पर कर्तव्य पथ 266, नई दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) टर्मिनल टी3 276, गुरुग्राम 152 और नोएडा 290, आनंद विहार 345, आईटीओ 309, न्यू मोती बाग 360, और द्वारका सेक्टर-8 में 313 दर्ज किया गया है।

AQI को छह श्रेणियों में बांटा गया है

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक वायु गुणवत्ता की स्थिति को मापने का एक उपयोगी उपकरण है। AQI को छह श्रेणियों में बांटा गया है। बहुत खराब, गंभीर, अच्छा + संतोषजनक, मध्यम प्रदूषित और खराब, प्रत्येक को वायु प्रदूषकों के परिवेश एकाग्रता स्तर और उनके संभावित स्वास्थ्य ब्रेक प्वाइंट पर बांटा गया है। वायु गुणवत्ता जांच 0 से 50 के बीच में अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक है, 101 और 200 के बीच मध्यम है, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है।

GRAP-2 प्रतिबंध लागू

बता दें कि दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब GRAP-2 (Graded Response Action Plan) के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। GRAP-2 के नियमों के तहत केंद्र सरकार दिल्ली और NCR में पार्किंग शुल्क बढ़ा देगी, जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए। इसके अलावा सड़कों पर धूल के कणों को कम करने के लिए पानी के छिड़काव करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए सरकार मेट्रो और इलेक्ट्रिक बसों के फेरे भी बढ़ा रही है। जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।

Tags

Next Story