Delhi NCR Air Pollution: हवा चलने से दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार, जानें आज का AQI

Delhi NCR Air Pollution: हवा चलने से दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार, जानें आज का AQI
X
Delhi NCR Air Pollution: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 360 दर्ज किया गया, गाजियाबाद में यह सूचकांक 376 रहा। बुलंदशहर में एक्यूआई 384 रहा, हापुड़ में 178, फरीदाबाद में 314, गुरुग्राम में 315 दर्ज किया गया। दिल्ली में छह दिनों बाद वायु गुणवत्ता मैं मामूली सुधार हुआ है।

(Delhi NCR Air Pollution) राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार सुबह दिल्ली में प्रदूषण से धुंध की चादर बिछी रही। जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने ठंड के साथ प्रदूषण के कोहरे में आने जाने पर मजबूर रहे। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब श्रेणी में दर्ज किया गया हैं। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हवा चलने से बृहस्पतिवार को हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ।

'समीर' के अनुसार ये शहर बुधवार को डार्क रेड जोन में थे, जबकि ये 'रेड जोन' में आ गए हैं। ऐप के अनुसार आज सुबह नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 360 दर्ज किया गया, गाजियाबाद में यह सूचकांक 376 रहा। बुलंदशहर में एक्यूआई 384 रहा, हापुड़ में 178, फरीदाबाद में 314, गुरुग्राम में 315 दर्ज किया गया। दिल्ली में छह दिनों बाद वायु गुणवत्ता मैं मामूली सुधार हुआ है।

वायु प्रदूषण से लोगों में बढ़ी समस्या

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह से एनसीआर में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, तथा आंखों में जलन हो रही है। वायु प्रदूषण रोकने के लिए 15 अक्टूबर से ग्रेप लागू है, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि कई दिनों से दिल्ली के बॉर्डरों पर किसानों के प्रदर्शन के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने से हवा में मामूली सुधार हुआ है।

जानकारी के लिए बता दें शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

Tags

Next Story