Delhi Pollution: दिल्ली-NCR बना गैस चैंबर, 33 जगहों पर AQI पहुंचा 450 के पार, देखें लिस्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में दिन प्रतिदिन वायु गुणवत्ता खराब (Poor Air Quality) होती जा रही है। कुछ ही दिनों में पूरा दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) गैस चैंबर (Gas Chamber) बन गया है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, यहां शुक्रवार की सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 472 दर्ज किया गया, जो बहुत गंभीर श्रेणी में आता है।
वही दिल्ली के 35 स्टेशनों में से 33 स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। इतना ही नहीं आज सुबह-सुबह धुंध की मोटी चादर भी नजर आई। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को भी गंभीर श्रेणी (Severe Category) में रही थी। सफर के मुताबिक जहांगीरपुरी सबसे प्रदूषित स्थान रहा, जहां शुक्रवार सुबह एक्यूआई (AQI) 485 रहा। जबकि एक दिन पहले यह एक्यूआई 460 दर्ज किया गया था।
As a thick layer of haze covers the Delhi sky, the national capital reels under 'Severe' air quality with Air Quality Index (AQI) at 472 currently.
— ANI (@ANI) November 4, 2022
(Visuals from Anand Vihar) pic.twitter.com/uhT3FyxsAl
जिन इलाकों में एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में रहा, वे हैं जहांगीरपुरी (485), द्वारका सेक्टर-8 (475), दिल्ली एयरपोर्ट (453), आईटीओ (444), ओखला (446), पूसा (436), आरके पुरम (455) , वजीरपुर (475) और विवेक विहार (475)। बता दें शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 को 'बहुत खराब' माना जाता है, और 401 और 500 के बीच को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
वही बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को ऑनलाइन क्लास शुरू करने का आदेश दिया गया है। स्कूलों को कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को 8 नवंबर तक ऑनलाइन पढ़ाने को कहा गया है। वहीं, संभव हो तो 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को भी ऑनलाइन क्लास (Online Class) देने की सलाह दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS