कोरोना संकट : दिल्ली में फिर हुई कोरोना के मामले में वृद्धि, सामने आए 7498 नए केस

कोरोना संकट : दिल्ली में फिर हुई कोरोना के मामले में वृद्धि, सामने आए 7498 नए केस
X
देश की राजधानी दिल्ली (delhi) में अब कोरोना (Corona Virus) के मामले कम होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 7498 नए मामले (news case) सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है।

देश की राजधानी दिल्ली (delhi) में अब कोरोना (Corona Virus) के मामले कम होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 7498 नए मामले (news case) सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है। वैसे कल के मुकाबले आज मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, संक्रमण दर (Infection Rate) भी मामूली बढ़कर 10.59 प्रतिशत हो गई। वही बीते 24 घंटे में 11,164 मरीज ठीक हुए।

इससे एक्टिव मरीजों (Active Patients) की संख्या भी 40 हजार से कम हो गई है। इसके साथ-साथ कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) की संख्या भी कम होने लगी है। हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों के भीतर 70804 नमूनों की जांच की गई। इससे पहले 57132 सैंपल की जांच हुई थी, तब 6028 नए केस आए थे और संक्रमण की दर 10.55 फीसदी थी।

वही दिल्ली सरकार (Delhi Government) का मानना है कि अब कोरोना का चरम बीत चुका है और आने वाले दिनों में मामलों में कमी आएगी। वैसे अब दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी कम होती जा रही है। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 15420 कोरोना बेड में से अब सिर्फ 2137 ही फुल हैं।

ऐसे में 13 हजार से ज्यादा बेड खाली हैं। अब इन्हीं शुभ संकेतों को देखते हुए जल्द ही दिल्ली में कई कोरोना पाबंदियां (Corona Restrictions) हटाई जा सकती हैं। कल डीडीएमए (DDMA) की अहम बैठक होने जा रही है। उस बैठक में अब कुछ प्रतिबंधों को हटाया जा सकता है।

Tags

Next Story