कोरोना संकट : दिल्ली में महामारी की रफ्तार हुई कम, आगामी दिनों में कम होगा मौत का आंकड़ा

देश की राजधानी में नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (new variants omicron) की दस्तक के बाद जिस रफ्तार से राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस (active case) बढ़े हैं। वहीं, अब कोरोना के सक्रिय मामलों में तेजी से गिरावट आई है। हालांकि पिछले 15 दिनों में 65 हजार से ज्यादा एक्टिव केस में कमी आई है। अभी तक मौत के मामले कम नहीं हुए हैं।
लेकिन इस मामले को लेकर जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में मरने वालों की संख्या में भी तेजी से कमी आएगी। स्वास्थ्य विभाग (health department) के आंकड़ों के मुताबिक 28 जनवरी को राजधानी में एक्टिव केस (active case) की संख्या बढ़कर 29152 हो गई। जबकि 13 जनवरी को एक्टिव केस की संख्या 94 हजार को गई थी। हालांकि इस दिन एक्टिव मरीजों की संख्या 94160 थी।
वहीं, पिछले 15 दिनों के भीतर 65 हजार से ज्यादा एक्टिव केस (active case) में कमी आई है। यानी 69 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, हालांकि दिल्ली में कोरोना (corona virus) के रोजाना के मामलों में कमी आई है। ऐसे में 22 जनवरी को 11486 नए कोरोना मरीज मिले। 28 जनवरी तक रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या चार हजार पर आ गई है।
वही पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 4483 मामले सामने आए है। इसके साथ ही संक्रमण से 28 लोगों नेअपनी जान गवा दी है। हालांकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर (corona infection rate) पहले ही घटकर 7.41 फीसदी पर आ चुकी है। फिलहाल शुक्रवार के मुकाबले मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है, वहीं मौतों में भी तेजी से इजाफा हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS