गाजियाबाद में दवाई व्यापारी के घर हथियार बंद बदमाशों ने डाली डकैती, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

गाजियाबाद में दवाई व्यापारी के घर हथियार बंद बदमाशों ने डाली डकैती, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज
X
Delhi NCR Crime: बदमाश दवा कारोबारी और उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर घर से डेढ़ लाख की नकदी और करीब दस लाख के जेवर ले गए हैं। खिड़की के रास्ते कारोबारी के घर के अंदर चार बदमाश घुसे थे, जबकि तीन बदमाश बाहर खड़े होकर हालात देख रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Delhi Ncr Crime गाजियाबाद में आधा दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने एक प्रतिष्ठित दवा कारोबारी के घर में डकैती (Drug Dealer Robbery) डाली। यह वारदात शनिवार रात करीब साढ़े तीन बजे की है। बदमाश दवा कारोबारी और उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर घर से डेढ़ लाख की नकदी और करीब दस लाख के जेवर ले गए हैं। खिड़की के रास्ते कारोबारी के घर के अंदर चार बदमाश घुसे थे, जबकि तीन बदमाश बाहर खड़े होकर हालात देख रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बाइक बोट घोटाले में 200 से अधिक लोगों को नोटिस

बाइक बोट घोटाले में दर्ज होने वाले मुकदमों और आरोपियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ईओडब्लू और ईडी ने गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब के 200 से अधिक लोगों और कंपनियों को नोटिस जारी किए हैं और उन्हें पूछताछ के लिए मेरठ और लखनऊ बुलाया है। वरिष्ठ अधिकारिक सूत्रों के अनुसार अभी तक इस मामले में 23 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद कुछ नए आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं। इसके बाद अब ईओडब्लू और ईडी ने 200 से अधिक लोगों और कंपनियों को नोटिस जारी किए हैं।

करोड़ों की ठगी करने वाला मोहित गोयल का साथी गिरफ्तार

नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में सूखे मेवे खरीदने- बेचने की एक कंपनी बनाकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में इससे पूर्व चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि आठ लोग फरार हैं। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने शनिवार को इनामी बदमाश सत्यम यादव को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग ड्राई फ्रूट की कंपनी बनाकर देश के सैकड़ों थोक व्यापारियों से करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में आरोपी हैं।

देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़

थाना सेक्टर 24 पुलिस ने शनिवार को सेक्टर 12 स्थित एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर वहां चल रहे देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया । पुलिस ने इस मामले में गेस्ट हाउस के संचालक सहित सात युवकों तथा चार लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस. ने बताया कि थाना सेक्टर- 24 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर- 12 के आई- ब्लॉक में स्थित एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा के नेतृत्व मे मानव तस्करी रोधी इकाई तथा थाना सेक्टर 24 पुलिस ने संयुक्त रूप से गेस्ट हाउस पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि मौके पर कई युवक युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।

दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। नॉलेज पार्क थानाध्यक्ष वरुण पवार ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कौशल्य चौराहे के पास से अब्बास उर्फ अरबाज तथा शाहबाज को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। पवार ने बताया कि पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि दोनों काफी दिनों से गांजा तस्करी कर रहे थे।

Tags

Next Story