Delhi NCR Fraud: महरौली इलाके में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी, पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार

Delhi NCR Fraud: महरौली इलाके में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी, पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार
X
Delhi NCR Fraud: पुलिस ने बताया कि उन्हें आरोपियों के नकली कॉल सेंटर' चलाने और उन्हें अल्ट्राटेक, विस्तारा एयरलाइंस और इंडिगो एयरलाइंस जैसी कम्पिनयों में नौकरी दिलाने के नाम पर हर व्यक्ति से 2200 रुपये बतौर पंजीकरण शुल्क लिए जाने की जानकारी मिली थी।

Delhi NCR Fraud दिल्ली में एक के बाद एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश हो रहा है। हजारों लोगों से ठगी की जा रही है। जिसके कारण कई लोग इनके चपेट में आ चुके है। लेकिन दिल्ली पुलिस भी इन पर कहर बनकर टूट रही है। इन नकली कॉल सेंटरों के गिरोह का भंडाफोड़ कर रही है। इसी बीच, दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में चार महिलाओं सहित 11 लोगों को नकली कॉल सेंटर चलाने और नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें आरोपियों के नकली कॉल सेंटर' चलाने और उन्हें अल्ट्राटेक, विस्तारा एयरलाइंस और इंडिगो एयरलाइंस जैसी कम्पिनयों में नौकरी दिलाने के नाम पर हर व्यक्ति से 2200 रुपये बतौर पंजीकरण शुल्क लिए जाने की जानकारी मिली थी।

पुलिस ने परिसर में छापा मारा

पुलिस ने कहा कि पुलिस ने परिसर में छापा मारा, जहां पांच पुरुष और चार महिलाएं लैपटॉप और मोबाइल का इस्तेमाल कर पीड़ितों को फोन करते पाए गए। डीसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये लोगों को फोन कर उन्हें विभिन्न कम्पनियों में नौकरी देने का लालच देते थे। पंजीकरण शुल्क लेने के बाद ये लोग नकली साक्षात्कार पत्र तथा नियुक्ति पत्र भेजते थे और फिर अतिरिक्त पैसे मांगते थे। नकली पत्र भेजन के बाद ये लोग करीब 10 से 40 हजार रुपये की मांग करते थे।

ये है अरोपियों के नाम

उन्होंने बताया कि विकास यादव (25), कृष्णा (28), नजाकत अली (30), रूप बसंत (22), अविनाश (24) और चार महिलाओं के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि यह नकली कॉल सेंटर मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी अर्जुन सिंह, आशीष और राहुल चलाते थे। आशीष और अर्जुन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और राहुल की तलाश जारी है।

Tags

Next Story