दिल्ली से लेकर नोएडा तक इन 4 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें क्या है वजह

2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के पहले चरण के लिए गुरुवार को 58 सीटों पर मतदान (Voting) होगा, जिसमें गाजियाबाद (मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी, गाजियाबाद और साहिबाबाद) और गौतमबुद्धनगर (नोएडा, दादरी और जेवर) की 11 सीटें शामिल हैं। 10 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर गाजियाबाद और नोएडा से लगी दिल्ली की सीमा के 100 मीटर के दायरे में आने वाली सभी शराब की दुकानें मंगलवार शाम से अगले दो दिनों तक बंद रहेंगी.
दिल्ली के आबकारी आयुक्त द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 8 फरवरी को शाम 6 बजे से 10 फरवरी को मतदान समाप्त होने तक (मतदान से 48 घंटे पहले) और 10 मार्च को मतगणना के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह आदेश आबकारी विभाग (Excise Department) के उन सभी लाइसेंसधारियों के लिए अनिवार्य होगा जिनके खुदरा विक्रेता या परिसर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा से दिल्ली के 100 मीटर के भीतर स्थित हैं।
उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को गाजियाबाद और गौतम बौद्ध नगर (नोएडा) जिलों में मतदान होगा। गौरतलब है कि इस साल दिल्ली में शराब की बिक्री (sale of liquor) के लिए सिर्फ तीन दिन ड्राई डे होंगे, लेकिन यूपी में चुनाव के चलते अब 7 दिन दुकानें बंद रहेंगी।
पहले दिल्ली में कुल 21 ड्राइ डे होते थे, लेकिन इन सभी 21 ड्राई डे के दौरान दिल्ली में शराब की बिक्री पर पाबंदी थी। पिछले साल दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा बनाई गई नई आबकारी नीति (new excise policy) के मुताबिक दिल्ली में शराब की दुकानें अब सिर्फ स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त, गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी और गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को बंद रहेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS