दिल्ली में आज से शुरू हुआ साहित्य मेला, कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

देश कि राजधानी दिल्ली में आज से साहित्य मेला (Sahitya Mela) की शुरुआत हो गई है। यह मेले का 10वां संस्करण है। यह साहित्य मेला 27 फरवरी तक चलेगा, और इस बार कोरोना महमारी के कारण इसका ऑनलाइन प्लेटफॉर्म(Online Platform) पर आयोजन किया गया है। मेले में कई राजनीतिक हस्तियों से लेकर लेखक व कलाकार शामिल होंगे।
पिछली साल 9वें संस्करण के मेले को लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म (Online Digital Platform) पर स्थानांतरित कर दिया गया था। जिसमें राइटर और मॉडरेटर वर्चुअली रूप से जुड़े रहे थे। महोत्सव निदेशक भारती भार्गव(Bharti Bhargava,) ने बताया कि पिछले दो वर्षों से दिल्ली साहित्य(Delhi Literature) महोत्सव ने वास्तव में प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया है। न केवल केंद्रीय मंत्रियों, नोबेल पुरस्कार विजेताओं और बेस्टसेलर लेखकों ने भाग लिया है,
बल्कि दर्शकों और प्रतिभागियों के मामले में व्यापक पहुंच सुनिश्चित की है। डिजिटल प्लेटफॉर्म ने दुनिया भर में फैले दर्शकों के साथ व्यापक जुड़ाव का अवसर प्रदान किया है। रेड्डी, केंद्रीय मंत्री और लेखक भूपेंद्र यादव के साथ नोबेल पुरस्कार विजेता और लेखक डॉ. कैलाश सत्यार्थी, डॉ. शशि थरूर, केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन जी. अर्थशास्त्री इला पटनायक भी मौजूद रहेंगे।
महोत्सव में राजनेता मनीष तिवारी अपनी पुस्तक 10 फ्लैशप्वाइंट 20 इयर्स के माध्यम से वर्षों में भारत की आतंकवाद विरोधी रणनीति का विश्लेषण करेंगे। दर्शक पौराणिक लेखिका भानुमति नरसिम्हन के साथ एक सत्र देख सकेंगे। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता नीना गुप्ता और दिव्या दत्ता, अजय कुमार पांडे और सागरिका घोष शामिल होंगे। डिजिटल ( Digital Platform) लेखकों को बढ़ावा देने और लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से, साहित्य महोत्सव ने इंस्टा-स्टोरी नामक युवा प्रतिभाओं के लिए एक विशेष प्रतियोगिता शुरू की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS