दिल्ली में ये ऑफर सुनते ही शराब की दुकानों पर लगी लंबी लाइनें, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

देश की राजधानी दिल्ली (capital delhi) में शनिवार को शराब की दुकानों पर लंबी लाइनें (long lines) देखी गईं। कुछ शराब की दुकानों (liquor shops) ने अलग-अलग ब्रांड की शराब (liquor) पर छूट देने की घोषणा की थी। शराब के दामों में छूट मिलने की खबर मिलते ही दुकानों पर लोगों की भीड़ लग गई।
जिससे कुछ इलाकों में हालात इतने खराब हो गए कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। दिल्ली के इलाकों में शराब (liquor) की दुकानों ने कुछ ब्रांडों पर 35 प्रतिशत तक की छूट की घोषणा की थी। पूर्वी दिल्ली में शराब की दुकान पर जमा भीड़ पर एक शराब दुकान के एक कर्मचारी ने कहा कि शराब की दुकानों (liquor shops) को मार्च के अंत तक अपना स्टॉक खत्म (out of stock) करना होगा क्योंकि नए वित्तीय वर्ष में लाइसेंस (license) का नवीनीकरण किया जाएगा।
शराब के ठेके संचालक विदेशी यानी आयातित ब्रांड पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाते हैं। महंगी शराब पर मुनाफा भी बहुत अच्छा है। इसलिए इस पर छूट देने में कोई दिक्कत नहीं है। इसलिए कुछ शराब की दुकानों को विदेशी शराब पर 35 फीसदी तक की छूट दी गई।
आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शराब की दुकानों पर लगी लंबी कतारों के पीछे शादी का सीजन, वीकेंड्स और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का पालन जैसे और भी कई कारण थे. शराब कारोबारियों का कहना है कि रेट कट से लोगों ने बड़ी मात्रा में खरीदारी की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS