नोएडा एक्सप्रेस वे 11 घंटे के लिए रहेगा बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नोएडा एक्सप्रेस वे (Noida Expressway) पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अहम खबर है। 30 मार्च और 31 मार्च को (यानी आज और कल) नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे 11 घंटे के लिए बंद रहेगा। दरअसल नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मरम्मत का काम किया जाएगा। इसके बाद एक्सप्रेस-वे पर आगामी रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक मरम्मत कार्य (Repair Work) किया जाएगा।
मरम्मत का काम सुबह 5 घंटे और रात में 6 घंटे चलेगा। कुल मिलाकर एक्सप्रेस-वे 11 घंटे बंद रहेगा। इस दौरान मरम्मत का काम पूरा किया जाएगा। इसे लेकर नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ( Noida Traffic Police) ने ट्रैफिक एडवाइजरी (traffic advisory) जारी की है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर ( Helpline Number) 9971009001 जारी किया गया है ताकि वाहन चालकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। ताकि कोई भी संपर्क कर मदद ले सके। हालांकि नोएडा ट्रैफिक पुलिस इस नंबर पर रोजाना कई लोगों की मदद कर रही है। इसके अलावा डायल 112 को भी अलर्ट पर रखा गया है।
बता दें कि नोएडा एक्सप्रेस वे पर रोजाना 1.5 लाख से ज्यादा वाहन चलते हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे करीब 24 किलोमीटर लंबा है। एक्सप्रेस-वे की सड़क कुछ साल से खराब होने लगी थी। ऐसे में नोएडा अथॉरिटी ने एक्सप्रेस-वे की री-सर्फेसिंग कराने का फैसला लिया था। नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर री-सर्फेसिंग का काम इंफ्रा कंस्ट्रक्शन एजेंसी ( Infra Construction Agency) को सौंपा है। जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। अब 11 घंटे ट्रैफिक रोककर मरम्मत कार्य में तेजी लाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS