White Fungus: दिल्ली-एनसीआर में भी व्हाइट फंगस का कहर, गाजियाबाद में 8 मामले से मिलने से मचा हड़कंप

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के साथ ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने कहर मचा रखा है। लेकिन इस बीच गाजियाबाद से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। क्योंकि ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक संक्रमण व्हाइट फंगस (White Fungus) के गाजियाबाद में 8 मामले मिले है। जिससे जिले में डर का माहौल बन गया है। क्योंकि यहां कोरोना से ठीक हुए ब्लैक फंगस के मरीजों में अब व्हाइट फंगस के मामलों की पुष्टि हुई है। अब इसकी संख्या गाजियाबाद में 8 हो गई है।
इन सभी मरीजों का इलाज एक ही अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल सबकी हालत स्थिर बताई जा रही हैं। यूपी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद जिले में ब्लैक फंगस के 41 मरीज हैं जिसमें से 26 हर्ष ईएनटी अस्पताल में भर्ती हैं। इसी अस्पताल के मरीजों में व्हाइट फंगस मिला है। मरीजों का इलाज करने वाले डॉ. बीपी त्यागी ने बताया कि इस बीमारी को एसपरजिलोसिस (कैंडिडा) भी कहते हैं। यह खून के जरिए शरीर के लगभग हर अंग के प्रभावित करता है।
चाइल्ड पीजीआई ने बच्चों के लिए बनाया अस्पताल
नोएडा में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों को ऑक्सीजन और बेड के लिए न भटकना पड़े। इसी को देखते हुए चाइल्ड पीजीआई ने कुछ खास कदम उठाए हैं। ग्रेटर नोएडा में शारदा अस्पताल ने भी चाइल्ड पीजीआई की तर्ज पर तीसरी लहर से निपटने को इंतजाम किए हैं। वहीं, नोएडा पुलिस भी कोरोना से प्रभावित बच्चों को लेकर संवेदनशील है। खाने से लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई तक का इंतजाम कर रही है। हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कुछ जगहों पर दवाई, ऑक्सीजन, बेड, आईसीयू समेत कई चीजों को लेकर कमी या उनकी काला बाजारी के चलते अवैध वसूली के मामले भी सामने आए। तीसरी लहर में बच्चों के साथ ऐसा न हो, इसके लिए चाइल्ड पीजीआई नोएडा आईसीयू के 100 बेड तैयार किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS