SC के फैसले के बाद एक्शन में AAP, सेवा विभाग के सचिव को पद से हटाया

दिल्ली (Delhi) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद दिल्ली सरकार एक्शन मोड में आ गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister Saurabh) सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने सेवा विभाग के सचिव आशीष मोरे को सर्विसेज सचिव पद से हटा दिया है। इसी के साथ AAP ने प्रशासनिक फेरबदल का आगाज कर दिया है। बता दें कि SC के फैसले के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है। सीएम के इस बयान के कुछ देर बाद ही AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने ये बड़ा कदम उठाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने प्रेस सॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कोर्ट का फैसला दिल्ली के लोगों की बहुत बड़ी जीत है। दिल्ली के लोगों के साथ वर्षों से जो अन्याय होता आया है, उनके साथ सुप्रीम कोर्ट ने न्याय किया है। केजरीवाल ने आगे कहा कि आज से 8 साल पहले हमारी सरकार बनी थी, हमारी सरकार बनते ही पीएम मोदी ने एक आदेश पारित किया था कि दिल्ली के सभी अधिकारियों के ट्रांसफर और नौकरी से संबंधित फैसले दिल्ली सरकार के पास नहीं रहेगी। इसका अर्थ ये है कि अगर कोई रिश्वत भी ले रहा है, तो हम उसे निलंबित नहीं कर सकते हैं। इस आदेश का इस्तेमाल कर दिल्ली में कई कामों को रोका गया है। कोर्ट ने दिल्ली विधानसभा को कानून बनाने की शक्ति दे दी है। दिल्ली सरकार को सर्विसेज पर विधायी और कार्यकारी अधिकार है।
अब हम करप्शन पर कार्रवाई कर सकते हैं- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है। अधिकारियों के कामकाज के आधार पर उनके ट्रांसफर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी खराब काम करेगा या काम रुकवाना चाहते हैं, उन्हें हटाया जाएगा। वहीं, जो अधिकारी ईमानदारी और पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं, उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के मॉडल के बाद जनता के सामने गवर्नेंस का मॉडल रखेंगे। दिल्ली में कई सारी ऐसी पोस्ट हैं, जिनकी जरूरत नहीं है, उन्हें हटाया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि LG वीके सक्सेना से आशीर्वाद लेने जा रहा हूं। अब हम करप्शन पर कार्रवाई कर सकते हैं। दिल्ली सरकार ने फेरबदल शुरू भी कर दी है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS