Delhi News: युवती ने तोड़ी दोस्ती, तो सिरफिरे ने चाकू से गोदा, दरिंदगी का वीडियो CCTV में कैद

Delhi News: युवती ने तोड़ी दोस्ती, तो सिरफिरे ने चाकू से गोदा, दरिंदगी का वीडियो CCTV में कैद
X
नॉर्थ वेस्ट जिले के अंतर्गत आने वाले आदर्श नगर थाना क्षेत्र से एक युवती पर दिनदहाड़े चाकू से कई वार करने का मामला सामने आया है। जहां युवक ने दोस्ती तोड़ने पर युवती पर चाकू से वार कर दिया।

Delhi News: नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आने वाले आदर्श नगर थाना क्षेत्र से एक युवती पर दिनदहाड़े चाकू से कई वार करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, युवक ने दोस्ती तोड़ने पर युवती पर चाकू से कई बार वार कर दिया। आदर्श नगर इलाके में हुई ये घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। घायल युवती को इलाज के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पीड़िता की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। इस मामले की जानकारी पुलिस ने दी है।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि आदर्श नगर के मजलिस पार्क में आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा ने 21 साल की लड़की पर उसके साथ दोस्ती तोड़ने से नाराज होकर चाकू से हमला कर दिया। युवती को चाकू मारने के बाद आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद आरोपी दिल्ली से भागकर पंजाब में छुप गया।

दिल्ली पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा दिल्ली से भाग कर अंबाला में छुपा हुआ है। इसके बाद पुलिस अंबाला पहुंची और टेक्निकल निगरानी के माध्यम से उसे मंगलवार को दबोच लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि सोमवार यानी दो जनवरी को आदर्श नगर इलाके में दोस्ती तोड़ने पर 22 वर्षीय सुखविंदर ने युवती पर चाकू से कई वार कर दिए। दोनों पहले से दोस्त थे, लेकिन किसी बात लेकर दोनों की बीच दरार आ गई थी। जिसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देकर दिल्ली से फरार हो गया था। पीड़िता परिवार के साथ केवल पार्क एक्सटेंशन में रहती है और एसओएल से बीए की पढ़ाई कर रही है।

पीड़िता ने बताया कि वह कार ड्राइविंग सीखने के लिए सोमवार दोपहर को अपने घर से निकली थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे बात करने के बहाने बुलाया था। इसके बाद जब दोनों बात करते हुए गली में जा रहे थे तो आरोपी ने उससे दोस्ती तोड़ने की वजह पूछी और देखते ही देखते युवती पर चाकू से कई वार कर दिए।

Tags

Next Story