दिल्ली में सियासी दंगल, विधानसभा में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे BJP विधायक तो केजरीवाल ने LG का किया घेराव

दिल्ली में सियासी दंगल, विधानसभा में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे BJP विधायक तो केजरीवाल ने LG का किया घेराव
X
दिल्ली विधानसभा सत्र (Delhi Assembly Session) का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हो गया। भारी हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

दिल्ली विधानसभा सत्र (Delhi Assembly Session) का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हो गया। लेकिन सत्र शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 10 मिनट के लिए स्थगित (Delhi Assembly Adjourned) कर दी गई। हालांकि, भारी हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी।

वही सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार की कथित निष्क्रियता के विरोध में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर सदन के अंदर पहुंचे। बढ़ते प्रदूषण को लेकर भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से इस्तीफे की मांग की। बीजेपी विधायकों ने कहा कि प्रदूषण की समस्या पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) मुद्दों से भटकाने के लिए इधर-उधर की बातें करते हैं।

इसके बाद बीजेपी और आप विधायक सदन में एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने भाजपा सदस्यों से सिलेंडर बाहर ले जाने को कहा और पूछा कि सुरक्षा के बावजूद सदन में सिलेंडर कैसे लाए। इस "चूक" का संज्ञान लेते हुए, उन्होंने इस मुद्दे पर सुरक्षाकर्मियों को अपने कमरे में बुलाया। वही जिसके भाजपा के विधायकों ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारबाजी की। और दोनों दलों के बीच जानकर हंगामा हुआ।

इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। वही दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक उपराज्यपाल के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। विधायक ने उपराज्यपाल के आवास तक पैदल मार्च कर रहे हैं। इस मार्च में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उपराज्यपाल फैसले लेने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उपराज्यपाल अपनी मनमानी कर रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि उन्होंने बस मार्शलों के पैसे क्यों रोके? वे शिक्षकों को ट्रेनिंग पर जाने से क्यों रोक रहे हैं।

Tags

Next Story