Delhi News: मयूर विहार में साइकिल पथ का CM केजरीवाल ने किया लोकार्पण, कोरोना की 'तीसरी लहर' को लेकर कही ये बात

Delhi News: मयूर विहार में साइकिल पथ का CM केजरीवाल ने किया लोकार्पण, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कही ये बात
X
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मयूर विहार फेज़-1 में रैंप, सर्विस रोड और साइकिल पथ का लोकार्पण। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इसकी शुरुआत से बारापुला फेज़-3 से जुड़े इन लूप और रैम्प के खुलने से अब दिल्ली के लोगों को काफ़ी सहूलियत मिलेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मयूर विहार (Mayur Vihar) फेज़-1 में रैंप, सर्विस रोड और साइकिल पथ (Cycle Track) का लोकार्पण। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) , स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इसकी शुरुआत से बारापुला फेज़-3 से जुड़े इन लूप और रैम्प (Ramp) के खुलने से अब दिल्ली के लोगों को काफ़ी सहूलियत मिलेगी। खासकर दिल्ली-नोएडा (Delhi Noida) के बीच सफ़र करने वाले लोगों को इसका काफ़ी फ़ायदा होगा। दिल्ली में कोरोना से हालात बेहतर हो रहे है।

हालांकि कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका तेज हो गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के अंदर 6,800 नए बेड तैयार किए जा रहे हैं, ये बेड छह महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे। आज दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 10,000 बेड हैं, ये 70 फीसदी का इजाफा है।

सत्येंद्र ने कहा कि दिल्ली सरकार शालीमार बाग, किराड़ी, सरिता विहार, सुल्तानपुरी, रघुवीर नगर, जीटीबी अस्पताल के साथ-साथ चाचा नेहरू अस्पताल में 1216.72 करोड़ की लागत से 6836 नए बेड बनाने जा रही है। अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने इस परियोजना को मंजूरी दी।

Tags

Next Story