Delhi: जज ने कुत्ते के लापता होने पर 43 दिन पहले कमिश्नर को लिखा पत्र, बोले- जल्द ढूंढकर लाओ... जानें मिला या नहीं

Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश का एक कुत्ता डेढ़ माह पहले लापता हुआ। अपने पालतु कुत्ते के लापता होने से नाराज जज ने सीधे पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख दिया। जज ने लिखा कि मेरा कुत्ता सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही के कारण लापता हुआ है, लिहाजा कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही, कुत्ते की जल्द से जल्द तलाश करने को भी कहा है। जज ने यह पत्र करीब डेढ़ महीने पहले लिखा था, लेकिन अब यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्या दिल्ली पुलिस ने इस कुत्ते का पता लगा लिया था या अभी तक उसकी तलाश जारी है, इसके बारे में जानकारी बाद में देंगे, लेकिन पहले बताते हैं कि जज द्वारा लिखे पत्र के अनुसार उनका कुत्ता लापता कैसे हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जज ने पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में बताया था कि तुलक रोड स्थित सरकारी आवास से सुरक्षा में चूक के कारण उनका पालतु कुत्ता चोरी हो गया है। अगर सुरक्षा के प्रभारी अधिकारी दरवाजा बंद रखते तो उनका पालतू कुत्ता गुम नहीं होता। कुत्ते के गुम होने से उनके और उनके परिवार की सुरक्षा पर खतरा बन गया है। उन्होंने पुलिस कमिशन को लिखे पत्र में कहा कि पालतु कुत्ते का जल्द से जल्द पता लगाया जाए और सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया जाए। यही नहीं, मीडिया के हवाले से यह भी बताया गया है कि पूर्व जज ने इस पूरे मामले में तीन सप्ताह के भीतर रिपोर्ट भी मांगी थी।
सीजेआई ने दी जज को नसीहत
सोशल मीडिया पर जज का पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। इस पत्र को देखने के बाद सीजेआई ने यह नसीहत ही है कि अपनी सरकारी सुविधाओं का गलत इस्तेमाल न करें। सीजेआई की नसीहत के बाद जज ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। हालांकि बताया जा रहा है कि इस मामले में दो सुरक्षाकर्मियों को निलंबित किया गया था, लेकिन अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें... पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, आर्म्स एक्ट मामले में हुआ था गिरफ्तार
12 जून को कुत्ता गायब हुआ, अब तक सुराग नहीं
पुलिस कमिश्नर को अपने कुत्ते की तलाश कराने की जिम्मेदारी सौंपने वाले जज का तबादला हो चुका है। बताया जा रहा है कि वे अभी कोलकाता हाई कोर्ट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि जज का कुत्ता 12 जून को लापता हुआ था, लेकिन अभी तक उसका सुराग नहीं लगा है। बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स लिख रहे हैं कि यह कुत्ता देसी नस्ल का था और उसे घर में बांधा नहीं रखा जा सकता है। उमेश यादव नामक ट्विटर यूजर ने लिखा, वो किसी डेट पर गया होगा, वहीं घर बसा लिया होगा। शिल्पी नामक यूजर ने लिखा कि अनुशासन में रहना हर किसी के बस की बात नहीं है। जज साहब को एक दूसरा पैट पाल लेना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS