Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर में बहुमंजिला पार्किंग में लगी आग, 21 कार जलकर खाक

Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर में बहुमंजिला पार्किंग में लगी आग, 21 कार जलकर खाक
X
पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में एक बहुमंजिला पार्किंग में आग लग गई। आग लगने से पार्किंग में खड़ी 21 गाड़ी जलकर खाक हो गईं।

Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में एक बहुमंजिला पार्किंग में आग लग गई। घटना सोमवार की सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। आग लगने से पार्किंग में खड़ी 21 गाड़ी जलकर खाक हो गईं। आग लगने की सूचना पाते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की सटीक वजह का पता नहीं चल सका है। लेकिन जांच कर आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक व्यक्ति का जिक्र किया, जिसे सीसीटीवी फुटेज में पार्किंग स्थल पर संदिग्ध स्थिति में देखा जा सकता है। अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि घटना की सटीक वजह का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। जिसकी सभी टीमें अपने-अपने स्तर पर जांच कर रही है।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह करीब चार बजे मिली और मौके पर छह दमकल की गाड़ियां भेजी गई। दमकल सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग पर सुबह छह बजकर करीब 10 मिनट तक काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन आग लगने से पार्किंग में खड़ी करीब 21 गाड़ी जलकर खाक हो गई हैं।

Tags

Next Story