Delhi News: युवा उद्यमी तैयार करने को लेकर दिल्ली सरकार की नई पहल, स्कूलों में शुरू किया 'बिजनेस ब्लास्टर्स' कार्यक्रम

Delhi News: युवा उद्यमी तैयार करने को लेकर दिल्ली सरकार की नई पहल, स्कूलों में शुरू किया बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम
X
Delhi News: सिसोदिया ने कहा कि बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम की शुरुआत कर मुझे गर्व हो रहा है। देश के विकास में यह आधारशिला का काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पायलट परियोजना के तौर पर सफल हुआ था और इसमें कक्षा 11 तथा 12 के छात्रों को व्यवसाय शुरू करने के लिए दो हजार रुपये दिए जाएंगे।

Delhi News दिल्ली सरकार (Delhi Government) स्कूलों में छात्रों (Delhi Schools) को बेहतर से बेहतर सुविधा दे रही है। वहीं स्कूल के दिनों से ही उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है। इस बीच, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने मंगलवार को अहम जानकारी दी है। उन्होंने छात्रों के लिए त्यागराज स्टेडियम में दिल्ली सरकार के बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम (Business Blasters Program) की शुरुआत की। दिल्ली सरकार के अपने स्कूलों में इस कार्यक्रम को लागू करेगी। इसका लक्ष्य स्कूल के स्तर पर युवा उद्यमी तैयार करना होगा। जिसे छोटी उम्र में ही वह सफल होने के साथ लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न कर सके।

बच्चों के लिए सुनहरा अवसर

इसके जरिये, बच्चे नौकरी के लिए नहीं भागेंगे बल्कि नौकरी इन बच्चों के पीछे आएगी। मंत्री ने कहा कि अगर इस पहल को सही तरीके से लागू किया जाता है तो इससे भारत एक विकासशील देश से विकसित देश बन सकता है। इस कार्यक्रम की शुरुआत पायलट परियोजना के तहत खिचड़ीपुर के 'स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' में की गई थी। सिसोदिया ने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों में इस भावना को जागृत करना है कि वे जो भी करें, उसे उद्यमी मानसिकता के साथ करें।

देश के विकास में आधारशिला का काम करेगा बिजनेस ब्लास्टर्स

सिसोदिया ने कहा कि बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम की शुरुआत कर मुझे गर्व हो रहा है। देश के विकास में यह आधारशिला का काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पायलट परियोजना के तौर पर सफल हुआ था और इसमें कक्षा 11 तथा 12 के छात्रों को व्यवसाय शुरू करने के लिए दो हजार रुपये दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए बनाया गया यह कार्यक्रम देश की प्रगति का आधार बनेगा।

Tags

Next Story