Delhi News: युवा उद्यमी तैयार करने को लेकर दिल्ली सरकार की नई पहल, स्कूलों में शुरू किया 'बिजनेस ब्लास्टर्स' कार्यक्रम

Delhi News दिल्ली सरकार (Delhi Government) स्कूलों में छात्रों (Delhi Schools) को बेहतर से बेहतर सुविधा दे रही है। वहीं स्कूल के दिनों से ही उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है। इस बीच, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने मंगलवार को अहम जानकारी दी है। उन्होंने छात्रों के लिए त्यागराज स्टेडियम में दिल्ली सरकार के बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम (Business Blasters Program) की शुरुआत की। दिल्ली सरकार के अपने स्कूलों में इस कार्यक्रम को लागू करेगी। इसका लक्ष्य स्कूल के स्तर पर युवा उद्यमी तैयार करना होगा। जिसे छोटी उम्र में ही वह सफल होने के साथ लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न कर सके।
छोटे बिज़नेस स्टार्स, बड़े बिज़नेस आइडियाज़ Launching the #BusinessBlasters programme for Delhi Govt school students | Live https://t.co/f2efsD7Vp3
— Manish Sisodia (@msisodia) September 7, 2021
बच्चों के लिए सुनहरा अवसर
इसके जरिये, बच्चे नौकरी के लिए नहीं भागेंगे बल्कि नौकरी इन बच्चों के पीछे आएगी। मंत्री ने कहा कि अगर इस पहल को सही तरीके से लागू किया जाता है तो इससे भारत एक विकासशील देश से विकसित देश बन सकता है। इस कार्यक्रम की शुरुआत पायलट परियोजना के तहत खिचड़ीपुर के 'स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' में की गई थी। सिसोदिया ने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों में इस भावना को जागृत करना है कि वे जो भी करें, उसे उद्यमी मानसिकता के साथ करें।
छोटे बिज़नेस स्टार्स, बड़े बिज़नेस आइडियाज़ - 9
— Manish Sisodia (@msisodia) September 7, 2021
Meet team 'Home 2 Creations' of 2 students of class 11 from a Delhi govt school, who started business of Handicrafts by recycling waste materials and made profit of ₹9,580 with investments ₹2,000#BusinessBlasters pic.twitter.com/p7NUBBfW58
देश के विकास में आधारशिला का काम करेगा बिजनेस ब्लास्टर्स
सिसोदिया ने कहा कि बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम की शुरुआत कर मुझे गर्व हो रहा है। देश के विकास में यह आधारशिला का काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पायलट परियोजना के तौर पर सफल हुआ था और इसमें कक्षा 11 तथा 12 के छात्रों को व्यवसाय शुरू करने के लिए दो हजार रुपये दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए बनाया गया यह कार्यक्रम देश की प्रगति का आधार बनेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS