Delhi News: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अधिकारियों से की मुलाकात, DTC बसों में महिला ड्राइवरों को लेकर किया बड़ा फैसला

Delhi News दिल्ली में महिलाओं को लेकर खुशखबरी सामने आई है। क्योंकि अब दिल्ली परिवहन निगम (DTC) बसों में महिला ड्राइवरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके लिए दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Delhi Transport Minister Kailash Gehlot) ने विभाग के अधिकारियों और एनजीओ आजाद फाउंडेशन (NGO Azad Foundation) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सार्वजनिक परिवहन बसों में महिला ड्राइवरों (Women Drivers) की संख्या बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई।
Govt push for women DTC drivers!
— AAP (@AamAadmiParty) August 20, 2021
➡️Transport Minister @kgahlot held a meeting to discuss ways to enhance the number of woman drivers in public transport buses
➡️"@ArvindKejriwal Govt is committed to the empowerment and upliftment of women." https://t.co/RUBspZTDuQ
इस दौरान गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में सार्वजनिक परिवहन बसों में महिला ड्राइवरों की संख्या कैसे बढ़ाई जाए, इस पर परिवहन विभाग के अधिकारियों और आजाद फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में विचार किया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।
परिवहन विभाग के अधिकारीयों व @FoundationAzad के प्रतिनिधियों के साथ आज बैठक कर सार्वजानिक बसों में महिला चालकों की संख्या बढ़ाने पर चर्चा की। माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal के नेतृत्व में दिल्ली सरकार महिला सशक्तिकरण एवं उनके उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। pic.twitter.com/H01uCFLmQg
— Kailash Gahlot (@kgahlot) August 19, 2021
उल्लेखनीय है कि 2015 में, वी सरिता दिल्ली परिवहन निगम में शामिल होने वाली पहली महिला ड्राइवर बनी थीं। आपको बता दें कि दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राजघाट डिपो से 32 'लो फ्लोर एसी' बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इन बसों को राष्ट्रीय राजधानी के सार्वजनिक बसों के बेड़े में शामिल किया। इन बसों को 'दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिक सिस्टम लिमिटेड' की क्लस्टर योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर उतारा गया है। गहलोत ने बताया कि नयी बसे आपात बटन, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, आपात स्थिति में लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था सहित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS