अब दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को भीड़ से नहीं होगी परेशानी, पहले ही पता चल जाएगा किस कोच में सीट है खाली

कोरोना महामारी (corona pandemic) के चलते दिल्ली में लगी पाबंदियों (corona restrictions) के कारण लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब डीडीएमए (ddma) ने सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है। वही राजधानी की लाइफ लाइन कही जानें वाली दिल्ली मेट्रो (delhi metro) ने प्रतिबंधों द्वारा लोगों की समस्या को देखते हुए एक ऐसे सिस्टम का ट्रायल कर रही है, जिससे पता चलेगा कि मेट्रो कोच में कितनी जगह खाली है।
इससे यात्री यह तय कर सकेंगे कि वे किस कोच में आराम से यात्रा कर सकेंगे। यह जानकारी यात्रियों को प्लेटफॉर्म(platform) के दोनों छोर पर डिस्प्ले स्क्रीन (display screen) पर देखने को मिलेगी। अधिकारियों के अनुसार डीएमआरसी (dmrc) इन दिनों जिस नई चुनौती का सामना कर रही है वह है दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या को नियंत्रित करना ताकि कोविड दिशा-निर्देशों ( covid guidelines) का पालन सुनिश्चित हो सके।
इसी को देखते हुए इस नई व्यवस्था को शुरू करने का विचार आया, ताकि एक भी कोच में ज्यादा भीड़ न जमा हो। आमतौर पर जब ट्रेन उस जगह पर रुकती है जहां प्लेटफॉर्म पर यात्री खड़े होते हैं, तो उनके सामने जो कोच आता है, वह उसी चढ़ जाते है। ऐसे में कई बार देखने में आता है कि बीच वाले कोच में ज्यादा यात्री चढ़ जाते हैं और आगे या पीछे की कोच में काफी खाली जगह होती है।
अगर यात्रियों को पहले से पता चल जाए कि किस कोच में ज्यादा खाली जगह है तो वे उस कोच में चढ़ जाएंगे। अगर यात्रियों (passengers) को पहले ही यह पता चल जाए कि किस कोच में ज्यादा जगह खाली है, तो वे उसी में सवार होंगे। इससे ट्रेन के अंदर यात्रियों को अलग-अलग डिब्बों में अलग करने में भी मदद मिलेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए यह नया प्रयोग (new experiment) किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS